दलित गांव का MP चिराग पासवान, मुखिया, DM ने नहीं किया विकास, अनशन पर बैठे गोरेलाल पासवान
दलित गांव का MP चिराग पासवान, मुखिया, DM ने नहीं किया विकास, अनशन पर बैठे गोरेलाल पासवान
Video नीचे उपलब्ध है
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के विमान पंचायत के डलहर गांव अनुसूचित जाति का गांव है। इस गांव में पंचायती राज व्यवस्था के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि एमएलए एमपी के द्वारा भी कोई विकास का काम नहीं किया गया। सांसद चिराग पासवान यहां से प्रतिनिधि हैं। उनको भी आवेदन दिया गया। परंतु उनके द्वारा भी इस गांव का विकास नहीं हुआ।
गंदे नालियों से लोग आकर अपना अपना काम करते हैं । यह आरोप गांव के ही गोरेलाल पासवान लग रहे हैं। इतना ही नहीं गोरेलाल पासवान इसी को लेकर मंगलवार को अनशन पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि मुखिया, बीडीओ, डीएम और एमपी सभी को उन्होंने आवेदन दिया है। परंतु विकास की रोशनी उनके गांव तक नहीं पहुंची है।
दलित गांव का जानकार नहीं किया विकास, जय भीम के साथ अनशन, शेखपुरा, अरियरी के विमान पंचायत pic.twitter.com/t1HMfLZzdh
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) October 10, 2023
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!