• Friday, 01 November 2024
दलित गांव का MP चिराग पासवान, मुखिया, DM ने नहीं किया विकास, अनशन पर बैठे गोरेलाल पासवान

दलित गांव का MP चिराग पासवान, मुखिया, DM ने नहीं किया विकास, अनशन पर बैठे गोरेलाल पासवान

DSKSITI - Small

दलित गांव का MP चिराग पासवान, मुखिया, DM ने नहीं किया विकास, अनशन पर बैठे गोरेलाल पासवान

Video नीचे उपलब्ध है

शेखपुरा 

 

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के विमान पंचायत के डलहर गांव अनुसूचित जाति का गांव है। इस गांव में पंचायती राज व्यवस्था के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि एमएलए एमपी के द्वारा भी कोई विकास का काम नहीं किया गया। सांसद चिराग पासवान यहां से प्रतिनिधि हैं। उनको भी आवेदन दिया गया। परंतु उनके द्वारा भी इस गांव का विकास नहीं हुआ।

 

 गंदे नालियों से लोग आकर अपना अपना काम करते हैं । यह आरोप गांव के ही गोरेलाल पासवान लग रहे हैं। इतना ही नहीं गोरेलाल पासवान इसी को लेकर मंगलवार को अनशन पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि मुखिया, बीडीओ, डीएम और एमपी सभी को उन्होंने आवेदन दिया है। परंतु विकास की रोशनी उनके गांव तक नहीं पहुंची है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like