कोल्ड अलर्ट जारी, और गिरेगा तापमान, पछुआ हवा से हाड़ कंपा देने वाली ठंड,
कोल्ड अलर्ट जारी, और गिरेगा तापमान, पछुआ हवा से हाड़ कंपा देने वाली ठंड,
न्यूज़ डेस्क, पटना
सर्दी के मौसम में पछुआ हवा के चलने से हाड़ कपा देने वाली ठंड पड़ रही है। शीतलहर और कंपकंपी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में लोग घरों में रहना ही उचित समझ रहे हैं । नगर क्षेत्र में जहां लकड़ी जलाकर सरकारी स्तर पर ठंड से बचाव के उपाय किए गए हैं वहीं यह पर्याप्त भी नहीं माना जा रहा।
बिहार में फारबिसगंज में सबसे कम तापमान रहा जबकि काम तापमान में दूसरे स्थान पर शेखपुरा जिला भी रहा है।
बिहार भर में कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वाहनों का परिचालन सुबह में नहीं हो पा रहा है। जबकि सरकारी कार्यालयों में भी लोगों का आना-जाना देर से शुरू हो रहा है।
बिहार में मौसम विभाग के द्वारा दिए गए पूर्वानुमान में बताया गया है कि शुक्रवार को तापमान के और अधिक गिरने का अनुमान है । जबकि 8 जनवरी तक तापमान इसी तरह रहेंगे। हालांकि 14 जनवरी मकर संक्रांति तक तापमान में गिरने की उम्मीद लोग बनाए हुए हैं और ऐसा प्रत्येक साल होने के बाद भी चर्चा में रहती है। परंतु इस बार तापमान में गिरावट सर्वाधिक देखी जा रही है। ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
शेखपुरा सदर अस्पताल में ठंड से बचाव के लिए आग का सहारा लेते लोग
बिहार के 32 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी
बिहार के 32 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर बचाव के निर्देश दिए गए हैं और ठंड में बाहर नहीं निकलने की चेतावनी जारी की गई है।
शेखपुरा में गिरीहिंडा चौक पर आग का सहारा लेते लोग और मौके पर आग का सेवन करती एक गाय
बिहार में पटना सहित 4 शहरों में तापमान अधिकतम 14 डिग्री से कम आ गया है । जिसे मौसम विभाग के द्वारा बेहद खतरनाक माना जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री कम हो गया है। गुरुवार को पटना में अधिकतम 13.4 डिग्री तापमान हो गया।
न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक फारबिसगंज में गिरा
1-फारबिसगंज 7 डिग्री
2-शेखपुरा 8.5 डिग्री
3-सीवान 9 डिग्री
4-रोहतास 9 डिग्री
5-नवादा 9.2
6-सबौर 9.5 डिग्री
7-पूर्वी चंपारण 9.5 डिग्री
8-गया 9.6 डिग्री
9-पूर्णिया 9.8 डिग्री
10-भागलपुर 9.8 डिग्री
11-वाल्मीकि नगर 10 डिग्री
12-किशनगंज 10
13-समस्तीपुर 10 डिग्री
शहरों के हिसाब से अधिकतम और न्यूनतम तापमान का आंकड़ा भी ठंड बनाने वाला है
पटना 13.4- 10.4
गया 16.0- 9.6
भागलपुर 15.2- 9.8
पूर्णिया 17.7- 9.8
वाल्मीकि नगर 13.7- 10.0
मुजफ्फरपुर 12.6 -10.7
सारण (छपरा) 17.8- 8.7
दरभंगा 14.0
सुपौल 17.6 -10.6
भागलपुर (सबौर) 14.5- 9.5
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!