CM बोले अफसर का काम ट्वीट करना नहीं, विकास वैभव ने ट्वीट कर बताएं मूर्ख के 5 लक्षण
CM बोले अफसर का काम ट्वीट करना नहीं, विकास वैभव ने ट्वीट कर बताएं मूर्ख के 5 लक्षण
News Desk
आईपीएस अधिकारी और होमगार्ड के आईजी विकास वैभव बिहार के आइकॉन माने जाते हैं। लेट्स इंस्पायरर अभियान के तहत बिहार भर के युवाओं को उन्होंने प्रेरित किया और बिहार की गरिमा को पहचानने और उसे आगे ले जाने का सक्रिय अभियान चलाया ।
वही गुरुवार को उनके द्वारा एक ट्वीट आधी रात को किया गया जिसमें विभाग के DG शोभा आहोतकर के द्वारा गाली देने की बात कही। लिखा कि मुझे मैडम से गाली खानी पड़ रही है । हालांकि बाद में उस ट्यूट को उन्होंने डिलीट कर दिया परंतु मीडिया में यह सुर्खियों में छाया रहा।
इसी प्रकरण पर पूर्णिया में सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट कहा कि अफसरों का काम ट्वीट करना नहीं है। विभाग की बात है विभाग में रखनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि अफसर के साथ कोई समस्या है तो उसके लिए व्यवस्था है। वह अपने वरीय अधिकारियों को अपनी समस्या बता सकता है। शिकायत भी कर सकता है। उसको तुरंत रिस्पांस किया जाता है। ट्वीट कर अपनी बात रखना उचित नहीं।
उधर, विकास वैभव के लंबी छुट्टी पर चले जाने की बात भी दिनभर शुक्रवार को सुर्खियों में रहा। जबकि डी जी के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह से बात रखने को लेकर विकास वैभव से स्पष्टीकरण भी मांग लिया गया।
विकास वैभव के फैन भी जबरदस्त ढंग से सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए और उनके लिए गाली के प्रयोग को लेकर खूब आलोचना भी हो रही है।
उधर, शुक्रवार की रात में विकास विभाग के द्वारा ट्विटर पर तस्वीर साझा किया गया जिसमें सिलीगुड़ी के पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में उनके शामिल होने की जानकारी उनके द्वारा दी गई। जिसमें नीतीश कुमार के कैबिनेट के मंत्री और उनके सबसे करीबी विजय चौधरी की भी उपस्थिति तस्वीर में दिखी।
उधर, शनिवार को विकास वैभव ने एक बार फिर से ट्वीट किया है। ट्विटर पर उन्होंने एक मूर्ख के 5 लक्षण बताएं हैं। उनके द्वारा लिखे गए निम्नलिखित बातों की चर्चा भी खूब हो रही है।
"मूर्खस्य पञ्च चिह्नानि गर्वो दुर्वचनं तथा ।
क्रोधश्च दृढवादश्च परवाक्येष्वनादरः ।।"
अर्थात - "एक मूर्ख के पांच लक्षण होते हैं घमण्ड, दुष्ट वार्तालाप, क्रोध, जिद्दी तर्क और अन्य लोगों के लिए सम्मान में कमी ।"
#SaturdayThoughts
"मूर्खस्य पञ्च चिह्नानि गर्वो दुर्वचनं तथा ।
— Vikas Vaibhav, IPS (@vikasvaibhavips) February 11, 2023
क्रोधश्च दृढवादश्च परवाक्येष्वनादरः ।।"
अर्थात - "एक मूर्ख के पांच लक्षण होते हैं घमण्ड, दुष्ट वार्तालाप, क्रोध, जिद्दी तर्क और अन्य लोगों के लिए सम्मान में कमी ।"#SaturdayThoughts
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!