बिहार में भवन निर्माण मंत्री ने ऐतिहासिक शिव मंदिर का कराया कायाकल्प, हो रही चर्चा
बिहार में भवन निर्माण मंत्री ने ऐतिहासिक शिव मंदिर का कराया कायाकल्प, हो रही चर्चा
बरबीघा, शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत कुसेढ़ी गांव में भगवान शिव मंदिर पंचवदन स्थान में तीन दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ सोमवार से कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। इसको लेकर व्यापक तैयारी की गई है। रात दिन आयोजन कर्ताओं के द्वारा यहां व्यवस्था की जा रही है।
इसकी जानकारी देते हुए पंचवदन स्थान शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कारू सिंह ने बताया कि भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है।
यहां एक दिव्या नंदी की स्थापना की गई है । जो काफी बड़े आकृति में है। नंदी महाराज के स्थापना को लेकर मंदिर के आकार को भी बढ़ाया गया है। साथ ही साथ मंदिर में टाइल्स भी अंदर से लगाया गया है। बाहरी भाग को भी टाइल्स इत्यादि लगाकर सुसज्जित कर दिया गया है।
मंदिर जीर्णोद्धार के कर्ताधर्ता नरसिंहपुर निवासी अरविंद सिंह ने बताया कि मंदिर में 15 किलो चांदी से भगवान शिव का श्रृंगार भी किया जा रहा है । जिसमें चांदी से निर्मित कई वस्तुओं का निर्माण किया गया है । उन्होंने बताया कि सोमवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। वाराणसी के ब्राह्मणों के द्वारा सोमवार से ही पूजा प्रारंभ कर दी जाएगी। 17 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा। जिसमें भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की भी भागीदारी रहेगी। उनके द्वारा रुद्राभिषेक किया जाएगा।
भवन निर्माण मंत्री के द्वारा अपने निजी प्रयास से एक भव्य अतिथि शाला का भी शिलान्यास किया जाएगा। इसमें विवाह के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
जिसकी मांग यहां की जनता के द्वारा लगातार की जा रही थी। यह भी बताया कि लगभग 30 लाख से अधिक रूपये की लागत से मंदिर का जीर्णोद्धार और चांदी के श्रृंगार इत्यादि यहां लगाए गए हैं। तीन दिवसीय यहां धार्मिक अनुष्ठान का भी कार्यक्रम किया जाना है। इस कार्यक्रम में प्राण प्रतिष्ठा के दिन धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल की भी भा
गीदारी रहेगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!