BIHAR: उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय लोक जनता दल नाम से बनाई नई पार्टी
BIHAR: उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय लोक जनता दल नाम से बनाई नई पार्टी
पटना
जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा जहां लगातार नीतीश कुमार और जदयू पर हमले किए जा रहे थे वही अपनी हिस्सेदारी की दावेदारी हो रही थी। इसी बीच सोमवार को उन्होंने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया। पार्टी के नाम की घोषणा राष्ट्रीय लोक जनता दल के नाम से उन्होंने किया।
इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनता दल के द्वारा आदरणीय कर्पूरी ठाकुर के विरासत को बचाने की लड़ाई लड़ी जाएगी। उनके बड़े भाई ने राजद के यहां यह विरासत गिरवी रख दी है। जिसे घूम घूमकर छुड़ाने का संघर्ष किया जाएगा । इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को लेकर चलने का काम वे करेंगे। दलित, पिछड़ा, प्रगतिशील सवर्ण को भी साथ लेकर चलने के लिए संघर्ष करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरीय नेता जितेंद्र नाथ के साथ-साथ कई उपस्थित रहे।
उपेंद्र कुशवाहा अति महत्वाकांक्षी हैं
उधर, नई पार्टी बनाने के तुरंत बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर बरसे और उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे अभी जिधर जा रहे हैं उससे भी निराश होकर लौटेंगे । उन्होंने कहा कि जब किसी की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा तीव्र हो जाती है तो उसका व्यक्तित्व विलीन हो जाता है। उपेंद्र कुशवाहा अति महत्वाकांक्षी हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!