• Friday, 01 November 2024

बिहार: सिवान में पत्रकार पर हमले के विरोध में आक्रोश मार्च

बिहार: सिवान में पत्रकार पर हमले के विरोध में आक्रोश मार्च

बिहार: सिवान में पत्रकार पर हमले के विरोध में आक्रोश मार्च 

 

शेखपुरा

 

 जिला मुख्यालय में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के द्वारा बिहार के सिवान में पत्रकार पर हमला के विरुद्ध में आक्रोश मार्च निकाला।  इसमें श्रमजीवी पत्रकार संगठन से जुड़े प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया के पत्रकार शामिल हुए।

 

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध 

सोमवार को इस आक्रोश मार्च का शुभारंभ न्यू प्रेस क्लब भवन से किया गया ।पैदल मार्च में बड़ी संख्या में शामिल पत्रकारों ने आक्रोश मार्च के दौरान पत्रकारों की सुरक्षा हमले के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा के प्रावधान करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।

कलेक्टर परिसर में नारेबाजी करते हुए पत्रकार जिला अधिकारी के समाहरणालय के पास भी गए। बाद में जिलाधिकारी सावन कुमार से मिलकर सभी पत्रकारों ने एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें बिहार में पत्रकारों पर प्रति खतरे हमले को लेकर चिंता जाहिर की गई। ज्ञापन को मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भेजने के लिए भी कहा गया । इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि सिवाल राजेश अनल को गोली मार दी गई । तीसरी बार उन पर हमला हुआ है परंतु उनके अपराधियों को नहीं पकड़ा गया है। कई अन्य जगहों पर बिहार में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं और पत्रकारों के शोषण और हमले के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया।

बिहार: सिवान में पत्रकार पर हमले के विरोध में आक्रोश मार्च
बिहार: सिवान में पत्रकार पर हमले के विरोध में आक्रोश मार्च

आंदोलन में यूनियन के जिला उपाध्यक्ष शंबिल हैदर , अरविंद कुमार ,संजय मेहता , अरुण साथी ,मनोज कुमार मन्नू , संजय कुमार ,उमेश कुमार ,उमेश महतो , दीपक कुमार ,निशिकांत गिरी ,कुमार सुविद पांडेय , चतुरानन मिश्र ,अमित कुमार ,पुष्पेंद्र कुमार ,राजकमल ,सौरभ कुमार ,रंजन कुमार ,रोहित कुमार ,रवि कुमार ,धर्मेंद्र यादव , अरविंद कुमार , कौशल किशोर ,रितेश सेठ , धर्मवीर कुमार, नीतीश कुमार , धर्मेंद्र कुमार ,शिव कुमार पाठक , राजेश कुमार , विक्रम पटेल , सत्येंद्र शर्मा,सतीश कुमार, अरविंद पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like