दुकानदार हो जाइए सावधान नहीं तो इस वजह से हो जायेगी जेल
दुकानदार हो जाइए सावधान नहीं तो इस वजह से हो जायेगी जेल
शेखपुरा
दुकानदारों के लिए यह काफी बेहद उपयोगी और सतर्क रहने की खबर है। जरा सी लापरवाही में दुकानदारों को पुलिस पकड़ रही है। कई दुकानदार इस वजह से जेल जा चुके हैं । कई को भारी परेशानी हुई है। दरअसल यह पूरा मामला साइबर अपराध से जुड़ा हुआ है।
साइबर अपराधी ग्राहक बनकर आते है और दुकानदार को चकमा देकर साइबर अपराध में उन्हें भी संलिप्त कर लेते हैं। इस बात का अंदाजा भी दुकानदार को नहीं होता। जब वे पुलिस के पकड़ में आते हैं तो अपनी सफाई देने लगते हैं। कई मामलों में पुलिस दुकानदार को पकड़ कर जेल भेज रही है।
दरअसल पूरा मामला साइबर अपराधियों के शातिर अंदाज से जुड़ा हुआ है। साइबर अपराधी पैसा साइबर अपराध का अपने फर्जी खाते में मंगा लेते हैं। और उससे नगद निकालने के लिए तरह-तरह के हथकंडा को अपनाते हैं। इसी तरह के एक कांड का शिकार बरबीघा के दो दुकानदार हो गए। दोनों दुकानदार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया तो दुकानदारों को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह काफी परेशानी में पड़ गए।
यह दोनों दुकानदार बरबीघा के श्री कृष्णा चौक पर रामस्वरूप मिठाई की दुकान चलाने वाले रूपेश कुमार गुप्ता तथा महावीर चौक पर दुकान संचालित करने वाले हर्ष कुमार से जुड़ा हुआ है।
साइबर अपराध के मामले में जांच करने के लिए पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस ने स्थानीय मिशन ओपी की पुलिस के सहयोग से दोनों दुकानदारों को हिरासत में ले लिया।
क्या है पूरा मामला और क्यों हिरासत में लिए गए दुकानदार
दरअसल इस दोनों मामले में साइबर अपराधियों ने दुकानदार के यहां से सामान खरीद से जुड़ा है। रूपेश कुमार मिठाई की दुकान महावीर श्री कृष्णा चौक पर चलते हैं । साइबर अपराधी वहां मिठाई खरीदी। नाश्ता किया और दुकानदार के खाते पर ₹15000 भेज दिया। फिर गलती से इतना अधिक पैसा खाते पर चले जाने की बात कही और इसके लिए नगद पैसा देने का निवेदन करने लगा। सायबर अपराधी के झांसा में मिठाई दुकानदार आ गया और उसे नगद राशि लौटा दी। ठीक इसी तरह का मामला हर्ष कुमार के साथ भी हुआ।
छत्तीसगढ़ की पुलिस ने दोनों दुकानदार को जब कब्जे में लिया काफी छानबीन की तो उन्हें दुकानदारों के भी ठग लिए जाने की बात समझ में आई। फिर दोनों दुकानदार को पुलिस ने छोड़ दिया ।
मिशन ओपी प्रभारी निक्की रानी ने बताया कि पूछताछ में कोई सायबर अपराध में संलिप्त नहीं रहने की वजह से दोनों दुकानदार को छोड़ा गया । उधर, पुलिस बताती है कि ऐसे कई मामले में दुकानदारों को जेल भी जाना पड़ा है। पुलिस की माने तो साइबर अपराधी के द्वारा जानबूझ कर जिस खाता पर पैसा भेजा गया और वहां से निकासी हुई उस खाता धारक को भी जेल जाना पड़ सकता है। ऐसे में दुकानदारों को सतर्क रहने की अपील पुलिस ने भी की है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!