लगातार पांच बैंकों को लूटने वाला बकड़िया गिरोह का हुआ खुलासा, जानिए कहां कहां बैंक लूटा
लगातार पांच बैंकों को लूटने वाला बकड़िया गिरोह का हुआ खुलासा, जानिए कहां कहां बैंक लूटा
पटना
लगातार बैंक डकैती कर रहे बकड़िया गिरोह का खुलासा पटना पुलिस ने कर लिया है। इस के साथ ही पटना और शेखपुरा में हुए लगातार पांच बैंकों में डकैती का खुलासा भी हो गया। बकरिया गिरोह के द्वारा ही बरबीघा के एक्सिस बैंक से हुए 25 लाख लूट किया गया था।
लूट के मामले में #BiharPolice को मिली बड़ी कामयाबी
— Bihar Police (@bihar_police) August 9, 2024
पटना जिले के दुल्हिन बाजार थानांर्तगत PNB बैंक में हुए लूटकांड में संलिप्त 2 अपराधी लूट के 2 लाख 28 हजार रुपए एवं 13 मोबाइल के साथ गिरफ्तार..(1/2)
.
.#HainTaiyaarHum #Bihar @BiharHomeDept @IPRDBihar @PatnaPolice24x7 pic.twitter.com/BjYLCmj3q3
पटना पश्चिम सिटी एसपी अभिनव धीमान प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि 5 अगस्त को पटना के दुल्हन बाजार में पीएनबी बैंक से 22 लाख की लूट में एसटीएफ की मदद से जब पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो शेखपुरा में एक्सिस बैंक में हुई लूट के सीसीटीवी फुटेज से मिलान करते वे नौबतपुर इलाके में छापेमारी की गई।
फिर तकनीकी आधार पर नालंदा से शत्रुघन कुमार के साथ-साथ घनश्याम गिरि को पकड़ा गया। घनश्याम गिरि ही मास्टरमाइंड है। जबकि इसमें मुख्य सरगना पटना के नौबतपुर का संतोष बकरिया है। संतोष बकरिया की प्रेमिका नौबतपुर के टेलवा गांव में जब छापेमारी की गई तो उसके पास से लूट का ₹2 लाख बरामद किया गया। वहां से संतोष बकरिया का टोपी और लूट में शामिल बैग बरामद कर लिया गया है ।
गिरोह की पहचान कर ली गई है । इस गिरोह के द्वारा 3 जून को बिहटा में उत्कर्ष बैंक में लूट को अंजाम दिया गया। फिर बिहटा में ही 17 जून को एक्सिस बैंक में 17 लाख लूट को अंजाम दिया गया । फिर धनरूआ में उत्कर्ष बैंक में 21 लाख लूट को अंजाम दिया गया। फिर एक जुलाई को बरबीघा में एक्सिस बैंक में 25 लाख के लूट को अंजाम दिया गया। बताया कि संतोष बकरिया काफी कुख्यात क्रिमिनल रहा है। पटना के फुलवारी में मंटू शर्मा उसके पिता की गोली मारकर हत्या में यह जेल जा चुका है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!