बिहार के सरकारी स्कूल में गजब दीक्षांत समारोह, देख लीजिए के के पाठक सर
बिहार के सरकारी स्कूल में गजब दीक्षांत समारोह, देख लीजिए के के पाठक सर
शेखपुरा
बिहार के सरकारी स्कूल को नेगेटिव नजर से देखा जाता है परंतु बिहार के कुछ सरकारी स्कूल आज भी निजी विद्यालय से प्रतिस्पर्धा में आगे हैं । शेखपुरा जिला के जिला मुख्यालय नगर क्षेत्र में संचालित अभ्यास मध्य विद्यालय इसी श्रेणी में एक स्कूल है।
शनिवार को इस स्कूल में जब दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ तो देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई। दरअसल इस स्कूल में यह दूसरा दूसरा दीक्षांत समारोह था । अभ्यास मध्य विद्यालय में आयोजित हुए इस दीक्षांत समारोह में अधिकारियों की भी भागीदारी रही। सभी ने इसकी खूब सराहना की । स्कूल के बच्चे दीक्षांत समारोह में उपयोग किए जाने वाले शैक्षणिक टोपी, विद्यालय का नाम पट्ट इत्यादि लगाए हुए थे। बच्चों को प्रधानाध्यापक का पत्र भी दिया गया। इस समारोह में बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। सभी में काफी उत्साह देखा गया।
इसमें शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने वाले अष्टम वर्ग उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, प्रगति पत्रक, एक कलम, प्रधानाध्यापक संदेश तथा शपथ पत्र की प्रति दी गई।
इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान तथा दीप प्रज्वलन के साथ की गई । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह,डायट के प्राचार्य डॉ सुशांत सौरभ एवं विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष स्वाति सरगम थी।
कार्यक्रम के दौरान दो अभिभावक तथा अष्टम वर्ग के पांच बच्चों द्वारा भी अपने भाव व्यक्त किए गए। उसके बाद वर्ग शिक्षक सरिता कुमारी तथा शिवबालक पांडे के द्वारा बच्चों के लिए अपने अपने भाव व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया । प्रधानाध्यापक मुरारी प्रसाद के द्वारा बच्चों को संदेश पढ़ कर सुनाया गया। उसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बच्चों को शपथ दिलाई गई। कुल 124 बच्चों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रमाण पत्र वितरण के बाद वर्ग सप्तम के बच्चियों द्वारा विदाई गीत गाई गई जिसे सुनकर सभी शिक्षक और बच्चे भाव विभोर हो गए। आए हुए अतिथियों के द्वारा भी सभी बच्चों को आशीष प्रदान किया गया। अंत में प्रधानाध्यापक के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा की गई।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!