आर के मिशन विद्यापीठ में बिहार से 14 में 9 आदर्श विद्या भारती के बच्चे सफल
आर के मिशन विद्यापीठ में बिहार से 14 में 9 आदर्श विद्या भारती के बच्चे सफल
बरबीघा, शेखपुरा
26 नवंबर को आयोजित रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ पुरुलिया के प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होते ही बरबीघा स्थित आदर्श विद्या भारती के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 9 विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया।
बता दे की रामकृष्ण मिशन पुरुलिया पश्चिम बंगाल बोर्ड के द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम का एक प्रतिष्ठित विद्यालय है l जिसके प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी भाषा सभी प्रतिभागियों के लिए अनिवार्य हैl जबकि द्वितीय भाषा हिंदी या बंगाली का विकल्प रहता हैl अंग्रेजी के साथ हिंदी विकल्प रखने वाले बिहार - झारखंड के कुल 14 विद्यार्थी अंतिम मेधा सूची में जगह बना पाए हैंl जिसमें 9 विद्यार्थी आदर्श विद्या भारती के हैं lऐसी उत्कृष्ट सफलता विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के अथक मेहनत, लगन ,समर्पण तथा प्रतिभा को दर्शाता हैl
रिजल्ट मेकर के रूप में अपनी पहचान बन चुके आदर्श विद्या भारती का एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों के प्राथमिक शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ कर देश के प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश दिलाना हैl रामकृष्ण मिशन पुरुलिया, रामकृष्ण मिशन, नरेंद्रपुर तथा रामकृष्ण मिशन देवघर में नामांकन दिलाना सभी अभिभावकों का स्वप्न होता हैl जिस दायित्व को आदर्श विद्या भारती बखूबी निभाते हैं l
विद्यालय के प्राचार्य में सफल छात्रों को कोटि-कोटि बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी प्रतिभा की भूरि- भूरि प्रशंसा की सभी सफल विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच तथा नामांकन 11 नवंबर को निर्धारित है l
सफल विद्यार्थियों में राजा राज , पंडारक (क्रमांक 105 2200 21), प्रशांत कुमार , नौरोजपुर ,नालंदा (क्रमांक 1052200 38 )आयुष राज , कौवाकोल, नवादा (क्रमांक 305220114 ),विशाल राज , वारिसलीगंज ,नवादा (क्रमांक 105 220034) विक्रम कुमार, इस्लामनगर, जमुई (क्रमांक 305 220 119 )रितिक कुमार, भागलपुर (क्रमांक 105 2200 16 )आयुष राज, गोपालबाद, नालंदा (क्रमांक 305 220054) आदर्श आनंद, शेखोपुरसराय (क्रमांक 105 22 0035) ऋषभ राज ,मधेपुरा (क्रमांक 305 2200 25 )शामिल हैl
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!