गुजरात के Teacher के खाता से उड़ा लिए 68 लाख, 4 CSP संचालक धराये
गुजरात के Teacher के खाता से उड़ा लिए 68 लाख, 4 CSP संचालक धराये
बरबीघा, शेखपुरा
गुजरात के अहमदाबाद के बोपल थाना क्षेत्र के एक शिक्षक से 68 लाख रुपए की ठगी के मामले में गुजरात पुलिस ने बरबीघा से चार CSP संचालकों को गिरफ्तार किया है। यहां के सीएसपी संचालक ने अपने खाते पर पैसे मंगाए थे । इसी मामले में चारों को पकड़ा गया है । बरबीघा पीएनबी बैंक के आगे सीएसपी संचालक एवं आधार कार्ड बनाने वाले धीरज कुमार उनके भाई इत्यादि पुलिस में पकड़ा गया है।
गुजरात के सब इंस्पेक्टर पृथ्वीराज ने बताया कि दो महीने पहले बोपल थाना में एक शिक्षक ने 68 लाख रुपए ठगी करने का एक प्राथमिकी दर्ज की गयी। जिसके बाद छानबीन के क्रम में बरबीघा से धीरज प्रकाश ,अनुराग आनंद, गौरव कुमार,तथा राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
जांच के क्रम में पता चला है कि इन लोगों का साइबर क्राइम में संलिप्तता थी। इन लोगों के खाते में ₹68 लाख में से 5 लाख रु मंगाया गया था। सब इंस्पेक्टर पृथ्वीराज ने कहा कि शिक्षक पिछले साल 31 दिसंबर को को रिटायर किए थे । रिटायरमेंट के बाद रिटायरमेंट का सारा पैसा शिक्षक के खाता में मौजूद था।
जिसे साइबर ठगों ने शिक्षक के मोबाइल फोन पर कॉल करके एनीडेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करवा कर सारा पैसा निकाल लिया। बरबीघा थाना प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि गुजरात पुलिस ने ठगी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया। इधर, गिरफ्तार हुए लोगों का कहना है कि हम लोग सीएसपी का संचालन करते हैं। सीएसपी संचालन के दरमियान कोयरीबीघा संदीप चौधरी नाम का एक युवक इमरजेंसी काम बता कर मेरे अकाउंट में पैसा मांगाया था। उसी को खाते से पैसा निकाल कर दिया गया था। उनके पास है प्रमाण भी है। उन लोगों का साइबर अपराधियों से कोई संबंध नहीं है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!