 
                        
        दस लीटर चुलाई शराब बरामद
 
            
                घाटकुसुम्भा।
उत्पाद विभाग ने जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर से दस लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया है । गुप्त सुचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी थी।

विभाग के छापामार दस्ता ने मुरारपुर गाव के टाटी नदी किनारे शराब बनाये जाने की सूचना मिली। प्राप्त जानकरी में बताया गया है कि छापामार दस्ता को देखकर कारोबारी भागने में सफल हो गए।लेकिन वहां मौके से एक प्लास्टिक के डिब्बा में दस लीटर तैयार शराब बरामद इया गया ।

इस सम्बन्ध में कारोबारी की तलाश की जा रही है। बरामद शराब को लेकर एक अभियोजन दर्ज कर लिया गया है। छापामारी का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने किया। इसकी जानकारी उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने दी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            