• Sunday, 05 May 2024
WHO के प्रतिनिधि 15 जनवरी से होने वाले टीकाकरण को सफल बनाने जा रहे गाँव गाँव

WHO के प्रतिनिधि 15 जनवरी से होने वाले टीकाकरण को सफल बनाने जा रहे गाँव गाँव

DSKSITI - Small

घाटकुसुम्भा

खसरा रुबेला टीकाकरण अभियान को बल देने हेतु आज घाटकुसुम्भा जीविका कार्यालय में प्रखण्ड स्वास्थ्य समिति एवं WHO के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर आगे की कार्य योजना तैयार की गई।

जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा के नेतृत्व में किये गये इस बैठक में जीविका के प्रबंधक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अमरजीत कुमार, प्रबंधक संचार रवि केसरी, एमआईएस कंसलटेंट रवि रंजन कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक किशोर कुमार एवं सामुदायिक समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने भाग लिया और निर्णय लिया गया कि जीविका दीदियों के सहयोग से जागरूकता रैली निकालकर एवं समूह अथवा ग्राम संगठन की बैठक में चर्चा कर इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जाये।

इसके बाद क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखंड के बेलौनी गाँव में जीविका समूह की बैठक में भाग लेकर खसरा एवं रूबेला बीमारी के बारे में विस्तृत चर्चा की गई एवं 15 जनवरी से चलाए जाने वाले अभियान के लिए दीदियों को जागरूक किया गया एवं बताया गया कि 9 माह से 15 साल तक के अपने बच्चों को ये टीकाकरण अवश्य लगवाएं ताकि शिशु मृत्यु दर कम कर देश का विकास संभव हो सके।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

who

Comment / Reply From

You May Also Like