 
                        
        तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार , 20 लीटर शराब भी बरामद
 
            
                घाटकुसुम्भा।
स्थानीय कोरमा थाना पुलिस ने नाटकीय अंदाज में दो शराब कारोबारी को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि शराब कारोबार के एक फरारी सुराजी राम को भी धर दबोचा। दोनों कारोबारी सूरज राम और दिनेश राम मुरारपुर गाव के रहने वाले हैं।

दोनों लम्बे समय से शराब कारोबार में संलिप्त हैं। पुलिस ने छापामारी में इन दोनों शराब कारोबारी को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। छापामारी का नेतृत्व कोरमा थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने किया। पुलिस ने शराब कारोबारी सूरज राम के पास से पूर्व में एक चोरी की मोटर साईकिल भी बरामद की थी।. पुलिस ने बतया कि मूरारपुर के सूरज राम और दिनेश राम दो अलग अलग प्लास्टिक की जरकिन में शराब लेकर बेचने जा रहे थे।

तभी कोरमा थानाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में गस्ती कर रही पुलिस बल को देखकर दोनों कारोबारी भागने लगे। थानाध्यक्ष के साथ पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ कर टाटी नदी पूल के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया।तलाशी के बाद शराब बरामद किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार फ़रारी सुराजी राम भी मुरारपुर गांव का ही रहनेवाला है। जिसके विरुद्ध कोर्ट द्वारा गत दिनों गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनो शराब कारोबारियों को शेखपुरा जेल भेजा जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            