 
                        
        नशे में था चालक, सवारी गाड़ी गड्ढे में पलटी
 
            
                घाटकुसुंभा/प्रदुम्न कुमार
घाटकुसुंभा से शेखपुरा कोरमा रोड में कुरौनी मोड़ के पास एक सवारी गाड़ी गड्ढे में पलट गई । सवारी गाड़ी का चालक शराब के नशे में बताया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से चालक को निकाला गया। उसे हल्की चोट आई है। गनीमत यह रही की सवारी गाड़ी पर कोई यात्री सवार नहीं था।

 
                                
                                
                                                
इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार सवारी गाड़ी चला रहा । चालक शराब के नशे में था । इसी दौरान गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में कई बार पलटते हुए चली गई। आधा गाड़ी पानी में डूब गया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से चालक गाड़ी से बचाया गया । चालक निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद वह घर चला गया।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            