 
                        
        कई जगह छापेमारी, विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
 
            
                शेखपुरा
गुरुवार की देर संध्या उत्पाद विभाग की टीम ने केवटी में छापेमारी कर 8 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया और अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई ।

 
                                
                                
                                                
वहीं दुसरी ओर घाटकुसुमभा प्रखंड के घाटकुसुमभा गांव में नदी किनारे चुलाउ शराब निर्माण करते बासुकी राम (32 वर्ष) को 7 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। शराब निर्माण सामग्री को भी जप्त किया गया है । मक्दुमपुर मुसहरी में रंजीत पासवान (28 को) देशी चुलाउ शराब पीने के लिए ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उक्त जानकारी उत्पाद इंस्पेक्टर पियुस कुमार ने दिया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            