• Sunday, 24 November 2024
श्रमिको के लिए पेंशन योजना की शुरुआत, कामगारों को मिलेगा लाभ

श्रमिको के लिए पेंशन योजना की शुरुआत, कामगारों को मिलेगा लाभ

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

सीएससी अबगिल में घरेलू कामगार, फेरी व सब्जी वाले , रिक्शा चालक , खेतिहर मजदूर समेत असंगठित क्षेत्र के सभी कामगरो को अब ढलती उम्र में किसी पर आश्रित होने की जरूरत नही है। सरकार ने ऐसे कामगारों मजदूरों के लिए 60 बर्ष की उम्र के बाद हर माह 3000 रूपये की मासिक पेंशन की व्यवस्था की है।

जिसकी शुरुआत सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आरती सिंह ने आज सीएससी अबगिल में इसकी शुरुआत की।

मौके पर एक खेतिहर मजदूर को कार्ड मुहैया कराया गया। सीएससी संचालक रंजीत हरित्र ने लाभार्थी को कार्ड मुहैया कराया।

संचालक रणजीत हरित्र ने बताया की प्रधानमन्त्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत जितनी राशी कामगर की कटेगी उतनी ही धनराशि हर माह सरकार भी जमा करेगी।

श्रम योगी मानधन योजना में पंजीकरण के लिए जरूरी बाते -18से 40बर्ष तक के श्रमिक योजना में शामिल हो सकते है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From