• Sunday, 24 November 2024
सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत एमआरपी का प्रशिक्षण प्रारम्भ

सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत एमआरपी का प्रशिक्षण प्रारम्भ

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शुक्रवार को नव चयनित मास्टर रिसोर्स पर्सन का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षम मॉड्यूल-1 का जीविका जिला कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला परियोजना प्रबंधक के अध्यक्षता में प्रारम्भ किया गया । इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी छः प्रखंडों के चुने गए अत्यंत निर्धन गरीब परिवारों का क्षमता वर्धन कर उनको रोजगार हेतु रुचि पैदा करवाना तथा रुचि एवं अनुभव के हिसाब से रोजगार प्रारम्भ करने हेतु सुक्ष्म नियोजन योजना तैयार किया जाना जिससे उनके रोजगार हेतु अविलंब फण्ड की उपलब्धता कराई जा सके संग संग उनके रोजगार का दैनिक खरीद बिक्री हेतु पंजी रजिस्टर का साप्ताहिक अधतन एमआरपी द्वारा किया जा सके।

DSKSITI - Large

जैसा कि अभी तक कुल छः प्रखंडों में कुल 975 अत्यंत निर्धन गरीब परिवारों का चयन किया गया जिसको कुल 14 मास्टर रिसोर्स पर्सन का संकुल संघ द्वारा चयन किया गया जो इस प्रकार है

प्रखंड कुल परिवार /कुल एमआरपी

अरियरी 183 04
बरबीघा 182 04
चेवाड़ा 130 03
घाट कुसुम्भा 135 03
शेखपुरा सदर 169 05
शेखोपुर सराय 176 05
कुल 975 24

प्रशिक्षण उपरांत ये सभी एमआरपी अपने अपने पंचायतों में सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर सकेंगे जिससे सभी परिवारों को एक महीने के अंदर रोजगार उपलब्ध होना सुनिश्चित किया जा सकेगा।इस प्रशिक्षण के लिए एक रिसोर्स पूल बनाया गया है जो निर्धन गरीब परिवारों और एमआरपी को समय समय पर क्षमता वर्धन करते रहेंगे ताकि उनकी आमदनी दिन प्रतिदिन बढ़ती रहे।योजना का उद्देश्य प्रति परिवार कम से कम दस हज़ार की आमदनी को सुनिश्चित करवाना।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From