• Sunday, 24 November 2024

लाल झंडा लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने इसलिए घेर लिया प्रखंड कार्यालय और फिर

लाल झंडा लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने इसलिए घेर लिया प्रखंड कार्यालय और फिर
लाल झंडा लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने इसलिए घेर लिया प्रखंड कार्यालय और फिर 
 
बरबीघा, शेखपुरा:
 
गरीबों और किसानों के सवालों पर लगातार आंदोलन करने की पहचान कम्युनिस्ट   पार्टियों की रही है। अपनी इसी पहचान के क्रम में बरबीघा में कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा प्रखंड कार्यालय का घेराव किया गया। लाल झंडा लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुष प्रखंड कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। वहीं पर प्रशासनिक पदाधिकारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सभी ने जमकर अपनी आवाज बुलंद की।
 

यूरिया की कालाबाजारी का मामला

जिसमें यूरिया की कालाबाजारी का मामला भी छाया रहा । यूरिया की कालाबाजारी के साथ-साथ पैक्सों में धान खरीद की परेशानी और 7 किलो अधिक धान लिए जाने का मामला भी जमकर उछाला गया।  यूरिया की कालाबाजारी पर सभी ने जमकर अपनी बात रखी और बताया कि ₹400 में यूरिया खरीदना हो गई है जबकि ₹265 मिलना चाहिए। अधिकारियों की मिलीभगत रहती है जिसे काला बाजार होता है।
 
इसी घेराव के क्रम में गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देने का मुद्दा भी छाया रहा जिसमें भूमिहीन लोगों के लिए यह व्यवस्था करने की मांग उठाई गई ।
 
साथ ही साथ जिन लोगों को सरकारी जमीन का पर्चा दिया गया है उनके कब्जे में जमीन नहीं होने का मामला भी छाया रहा और कब्जा दिलाने की मांग उठाई गई। किसानों और गरीब बीपीएल धारी को मुफ्त में बिजली देने का मुद्दा भी गर्म हुआ।
 

नल जल योजना के गड़बड़ी का मामला

 
साथ ही साथ नल जल योजना के गड़बड़ी का मामला भी इस प्रदर्शन में छाया रहा और बताया गया कि नल जल योजना सही से काम नहीं करता। ज्यादातर जगहों पर सड़कों को खोद कर छोड़ दिया गया है और पैसे क्या गोलमाल कर लिया गया है। इन गड्ढों को ठीक कराने की मांग भी रखी गई ।  इसी के साथ बढ़ते अपराध घटनाओं पर भी पुलिस पर आक्रोश व्यक्त किया गया। नलकूप की व्यवस्था नहीं होने पर भी आवाज बुलंद किया गया। इस प्रदर्शन में पार्टी के जिला मंत्री प्रभात पांडे के साथ साथ जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवबालक सिंह धर्मराज कुमार यादव की उपस्थिति रही । सहायक अंचल मंत्री हरगोविंद यादव, सहायक अंचल मंत्री धर्मराज कुमार ने भी अपनी आवाज बुलंद की। बाद में बीडीओ ने निकल कर सभी की बातें सुनी और ज्ञापन स्वीकार किया। 
लाल झंडा लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने इसलिए घेर लिया प्रखंड कार्यालय और फिर
लाल झंडा लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने इसलिए घेर लिया प्रखंड कार्यालय और फिर

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like