• Saturday, 23 November 2024
शेखपुरा में उचक्के मचा रहे हैं धमाल रहिए, सावधान

शेखपुरा में उचक्के मचा रहे हैं धमाल रहिए, सावधान

DSKSITI - Small

शेखपुरा में उचक्के मचा रहे हैं धमाल रहिए, सावधान

शेखपुरा /बरबीघा

शेखपुरा जिले में उचक्के धमाल मचा रहे हैं। उचक्को के द्वारा बैंक से पैसा निकालने अथवा बैंक में पैसा जमा करने जाने वालों का पैसा चुरा लिया जा रहा है। थैला काट लिया जा रहा है। और चुपचाप निकल जा रहा है। ऐसे में लोग काफी परेशान हो रहे हैं। इसी तरह के उचक्के के शिकार शेखपुरा शहर में कई लोग हैं।

शिक्षक का थैला काट ₹70000 उड़ाए

गुरुवार को उच्चको के द्वारा सिरारी हाई स्कूल के शिक्षक मनोज कुमार का थैला काटकर ₹70000 गायब कर दिया गया। मनोज सिररी गांव के रहने वाले हैं। शिक्षक ने बताया कि घरेलू काम से चांदनी चौक के एसबीआई बैंक से 70000 निकालकर ऑटो से स्टेशन पर रेल पकड़ने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कई अनजान लोग ऑटो पर बैठ गए। दल्लू चौक के पास वे लोग ऑटो से उतरे और थोड़ी दूरी पर थैला कटा हुआ पाया गया और पैसे गायब थे। बताना जरूरी है कि एक दिन पहले भी कटारी गांव के शिक्षक का थैला काटकर ₹36000 उड़ा लिए गए थे। पीड़ित शिक्षक भी चांदनी चौक के एसबीआई बैंक से ₹36000 की निकासी कर कचहरी के तरफ जा रहे थे रास्ते में उनका थैला काट लिया गया।

इस बात की प्राथमिकी भी पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है। उधर बैंक से पैसा निकाल कर आने और जमा करने वाले लोगों के बीच उचक्के का खौफ देखा जा रहा है।

 

बरबीघा में 2 लाख का जेवर गायब

उचक्के का असर बरबीघा में भी देखा जा रहा है । सबसे व्यस्त बाजार झंडा चौक पर गुरुवार की सुबह सुबह उचक्के ने एक दुकानदार को ₹2 लाख के जेवर का चूना लगा दिया। इस संबंध में दुकानदार दिनेश कुमार की मानें तो सुबह 10:00 बजे ही 2 लोग सोने के टॉप खरीदने के लिए दुकान पर आए। खुद को गिरिडीह का निवासी बताया तरह-तरह के टॉप देखने लगा। फिर एक टॉप पसंद किया और ₹1000 एडवांस दिया तथा कहा कि बाद में ले जाएंगे और जब वह लोग गए तो पाया कि सोने के जेवरात का एक थैला गायब था जिसमें ₹200000 के जेवर थे। हालांकि इस मामले में भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

DSKSITI - Large

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From