• Friday, 25 April 2025
शेखोपुर डीह में भगवान विश्वकर्मा मंदिर निर्माण की नींव रखी गई

शेखोपुर डीह में भगवान विश्वकर्मा मंदिर निर्माण की नींव रखी गई

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखोपुर डीह में भगवान विश्वकर्मा मंदिर निर्माण की नींव रखी गई

शेखपुरा

शेख़ोपुरसराय नगर पंचायत के शेखोपुर डीह गांव वार्ड नंबर आठ में आज भगवान विश्वकर्मा मंदिर के निर्माण की नींव विधिवत रूप से रखी गई। इस अवसर पर एक भव्य शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला सिंह, पैक्स अध्यक्ष पीयूष कुमार एवं अजय शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विश्वकर्मा मंदिर निर्माण समिति के सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, धीरज शर्मा, पिंटू शर्मा सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि यह मंदिर क्षेत्र का पहला विश्वकर्मा मंदिर होगा। इसका निर्माण पूरी तरह आपसी सहयोग और चंदा के माध्यम से किया जा रहा है।

शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद थे। पूजा-अर्चना के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। समिति सदस्य धीरज शर्मा ने बताया कि मंदिर का उद्घाटन आगामी 17 सितंबर को, विश्वकर्मा पूजा के दिन, किया जाएगा और तब तक निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा कर लिया जाएगा।

मुख्य अतिथि निर्मला सिंह ने मंदिर निर्माण को एक ऐतिहासिक पहल बताया और कहा कि भगवान विश्वकर्मा की महिमा अपरंपार है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंदिर निर्माण में जो भी सहयोग संभव होगा, वह उनके द्वारा प्रदान किया जाएगा।

 

यह मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है और क्षेत्र के धार्मिक एवं सांस्कृतिक विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगा।

DSKSITI - Large

 

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like