• Sunday, 24 November 2024
आंगनबाड़ी बहाली में झड़प। सुपरवाइजर की मनमानी। वार्ड सदस्य को जान मारने की धमकी।

आंगनबाड़ी बहाली में झड़प। सुपरवाइजर की मनमानी। वार्ड सदस्य को जान मारने की धमकी।

DSKSITI - Small

शेखोपुरसराय। सौरभ कुमार

शेखोपुरसराय प्रखंड के नीमी पंचायत के पहड़िया गांव में आंगनवाड़ी केंद्र पर सेविका और सहायिका बहाली को लेकर आयोजित आमसभा में जमकर झड़प हुई। तू तू-मैं मैं और गाली गलौज के बीच वार्ड सदस्य ने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया।

सुपरवाइजर रंजना कुमारी की मनमानी

पहाड़िया गांव में आयोजित आमसभा में वार्ड सदस्य (13 वार्ड) रामाशीष ने बताया कि सुपरवाइजर रंजना कुमारी जमकर मनमानी करती है और जिस दिन आमसभा होनी है उस दिन तक उनको खबर नहीं दी जाती और वार्ड संख्या 11 के तारा प्रवीण को वार्ड संख्या 14 में सूचीबद्ध किया जाता है और तारा परवीन के पति गुड्डू उर्फ इरशाद के द्वारा गांव में पत्र भेज पाया जाता है इसे साफ पता चलता है कि सुपरवाइजर और उम्मीदवार के पति के बीच सांठगांठ है।

आमसभा में बहस

वहीं आम सभा में जमकर बहस हुई जहां वार्ड सदस्य ने पत्र अथवा सूचना नहीं देने का आरोप लगाया जिस पर सुपरवाइजर रंजना कुमारी ने उम्मीदवार तारा परवीन के पति के हाथों पत्र भेजे जाने की बात कही।

आमसभा स्थगित

इस सब के बीच आम सभा में जमकर बहस हुई और आम सभा को स्थगित कर दिया गया।

सुपरवाइजर की हो रही है मोटी कमाई

DSKSITI - Large

बता दें कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के चयन को लेकर सुपरवाइजर की मोटी कमाई हो रही है। मोटी लेनदेन कर किसी का चयन भी निष्पक्ष नहीं किया जा रहा।

दो की हो चुकी है हत्या

इससे पहले शेखोपुरसराय के कबीरपुर गांव में आंगनबाड़ी सेविका बहाली को लेकर दो लोगों की हत्या भी हो चुकी है। बावजूद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर अथवा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इस दिशा में पारदर्शी पहल नहीं कर रही।

हालांकि पहाड़िया गांव में इसको लेकर दो पक्षों के बीच तनाव ही बना हुआ है जबकि सुपरवाइजर रंजना कुमारी की मानें तो उनके द्वारा सूचना गांव में दी गई थी परंतु वार्ड सदस्य अपनी मनमानी चाहते हैं जिसके वजह से यह सारा विवाद उत्पन्न हो रहा है। बैठक में वार्ड सदस्य के द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया जाता जिसकी वजह से चौथी बार चयन प्रक्रिया नहीं हो सकी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From