• Sunday, 24 November 2024
एक ऐसी संस्था जो दिल मे छेद होने पे कराती है मुफ्त इलाज, हुआ समारोह

एक ऐसी संस्था जो दिल मे छेद होने पे कराती है मुफ्त इलाज, हुआ समारोह

DSKSITI - Small

बरबीघा

बरबीघा स्थित आदर्श विद्या भारती के सभागार में मंगलवार की संध्या से रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल का डीजी विजिट तथा इंस्टॉलेशन कार्यक्रम आकर्षक ढंग से मनाया गया l साथ ही ब्लड बैंक शेखपुरा के इंचार्ज डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी ने रक्तदान में चढ़कर हिस्सा लिया l

समारोह में यह जानकारी दी गई है कि जिस बच्चे को दिल में छेद होता है उसे संस्था से संपर्क करना चाहिए जिसका मुफ्त इलाज कराया जाता है । साथ ही होंठ कटे होने पर भी बच्चों का मुफ्त इलाज की सुविधा संस्था देती है।

3250 डिस्ट्रिक्ट के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन गोपाल खेमका के द्वारा पिछले सत्र 2018 – 19 के आय व्यय के साथ-साथ अन्य गतिविधि तथा खाता इत्यादि का सूक्ष्म निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया l संध्या 7:00 बजे से इंस्टॉलेशन की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर रोटेरियन गोपाल खेमका शेखपुरा जिला के सिविल एसडीओ राकेश कुमार तथा रोटरी क्लब शेखपुरा सेंट्रल के पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई l

रोटेरियन इस कार्यक्रम के एंकर विनोद कुमार के द्वारा किया गया l अतिथियों के सम्मान में आदर्श विद्या भारती के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत गान एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसके बाद मुख्य अतिथि डीजे रोटेरियन गोपाल खेमका का स्वागत रोटेरियन संजीव कुमार की पत्नी पिंकू कुमारी के द्वारा बुके प्रदान कर किया गया l रोटेरियन निरंजन कुमार पांडे के द्वारा सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया गया lवक्ताओं में रोटेरियन प्रो रामाकांत सिंह, डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह तथा रोटरी क्लब लखीसराय के भूतपूर्व अध्यक्ष रामानुज सिंह रोटरी पर प्रकाश डाला l

इस बार रोटरी क्लब शेखपुरा सेंट्रल के द्वारा 4 नए सदस्य को लैपल पिन लगाया गया तथा उन्हें रोटरी क्लब ज्वाइन करने के लिए उपस्थित सभी लोगों ने बधाईयां दीजीl इंस्टॉलेशन कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने इस सत्र के अध्यक्ष रोटेरियन पन्नालाल को तथा पूर्व सचिव सुरेंद्र प्रसाद ने नए सचिव रोटेरियन संजीव कुमार को कॉलर प्रदान कर रोटरी क्लब की जिम्मेदारी प्रदान कीl


दिल में छेद होने पे मुफ्त इलाज

पिछले वर्ष रोटेरियन ज्योतिष कुमार की अध्यक्षता में हृदय रोग से पीड़ित 12 बच्चों का सफल सर्जरी कराया गया था l डीजे रोटेरियन गोपाल खेमका का संक्षिप्त परिचय शेखपुरा जिला के पूर्व सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र प्रसाद के द्वारा दिया गया l जिसके बाद डीजे गोपाल खेमका ने अपने भाषण के माध्यम से रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया और अगले वर्ष की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया l

DSKSITI - Large

इस अवसर पर पिछले साल रोटरी के कम्युनिटी सर्विस के लिए रोटेरियन सचिन शेरगिल, रोटेरियन सचिन गुड्डू, रोटेरियन गुरुप्रसाद, रोटेरियन सरला प्रसाद तथा रोटेरियन सुरेंद्र प्रसाद को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीजी रोटेरियन गोपाल खेमका तथा विशिष्ट अतिथि शेखपुरा जिला के सिविल एसडीओ राकेश कुमार को विष्णु धाम का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l

धन्यवाद ज्ञापन एसएसडीएन विद्यालय की निर्देशिका सरला प्रसाद के द्वारा दिया गया l मंच का सफल संचालन रोटेरियन विनोद कुमार, संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा के द्वारा किया गया l

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From