• Sunday, 24 November 2024
छठी पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजसेवी व शिक्षाविद स्व. बांके सिंह

छठी पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजसेवी व शिक्षाविद स्व. बांके सिंह

DSKSITI - Small

 

शेखपुरा

छठी पूण्य तिथि पर समाजसेवी और शिक्षाविद स्व० बांके सिंह को श्रद्धा से याद किया गया। जिले के सदर प्रखंड के हथियावां स्थित सीएनबी कालेज के संस्थापक बांके बाबु को महाविधालय में समारोह आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा उमाकांत प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित श्रधान्जली सभा में विधायक सुदर्शन कुमार के अलावा महाविधालय के पूर्व प्राचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रो० रमाकांत प्रसाद सिंह, प्रो सत्यनारायण प्रसाद सिंह, कांग्रेस नेता सुरेश प्रसाद सिंह, कैलास प्रसाद सिंह, विनोद कुमार, संजय प्रसाद, रामानुज सिंह के अलावा महाविधालय के सभी शिक्षक व् शिक्षेकेतर कर्मी और छात्र छात्रा मौजूद थे।

समारोह में लोगो ने महाविधालय में स्थापित उनके प्रतिमा पर फुल माला चढ़ाया। समारोह में सुदूरवर्ती गाव में कालेज खोलकर बच्चो को उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त करने के उनके जज्बे की तारीफ की गयी। अपने पसीने से उन्होंने इस महाविधालय की स्थापना की।

इस अवसर पर महाविधालय के स्थापना में कांग्रेस नेता पूर्व सांसद राजो सिंह के योगदान को भी याद किया।

DSKSITI - Large

इस अवसर पर महाविधालय में रामचरित्र मानस के सुंदर कांड का पाठ भी किया गया। संगीतमय सुंदर कांड के पाठ ने लोगो को श्रद्धा और भक्ति के सागर में गोते लगाने को मजबूर कर दिया। श्रधान्जली सभा में बच्चो के बीच मिठाई का भी वितरण किया गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From