• Sunday, 24 November 2024
एक्सक्लुसिव शो रूम में दिया गया प्रशिक्षण

एक्सक्लुसिव शो रूम में दिया गया प्रशिक्षण

DSKSITI - Small

शेखपुरा

बरबीघा के एक्सक्लूसिव शोरुम
साह सेनेटरी एंड टाइल्ड मे DURABUILD कंपनी से आये बिहार, झारखंड, नेपाल के स्टेट हेड किशल्य शिवम, बिहार एरिया सेल्स मैनेजर अभिषेक झा, T.S.M पटना से सुमित कुमार T.S.M बिहार शरीफ से रतन कुमार
DURABUILD कंपनी प्रोडक्ट के बारे में किशल्य शिवम ने बिस्तार से सभी प्रोडक्ट की जानकारी दी।

DURABUILD की सारी प्रोडक्ट Dr. Ghanti’s Lab™ के दुआर बनाया जाता है जिसका सेंटर पे रिसर्च करने के बाद मार्किट में भेजा जाता है जिसमें दिवालो पे नूनी लगना, छत क्रेक करना एबम दीवाल गर्म होने पे Durabuild की अलग अलग प्रोडक्ट ये तीनो काम के लिए आता है

जिसका इस्तेमाल 1st कोटिंग वाइट सीमेंट के जगह पे किया जाता है साथ ही अभिषेक झा ने बताया कि दिवालो पे नहला पेंट शीशा लगा रहने पे भी हम इसमें आसानी से Durabuild ka tiles advice लगा कर इस्तमाल कर सकते है जो कि दिवालो पे 4 घंटे में टाइल्स सेट हो जाता है T.S.M PATNA से सुमित कुमार ने बताया कि टाइल्स य मार्बल लगाने से पूर्व सीमेंट में FIXOCRETE मिला कर लगाने से टाइल्स में एयर नही आती और टाइल्स फिटिंग होने पे ढब ढब की आवाजें नही होती इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि ये टाइल्स को बहुत जल्द सेट कर देता है बिहार नालंदा शेखपुरा हेड रतन ने बताया कि टाइल्स लगाने के बाद टाइल्स ग्राउट का इस्तेमाल किया जाता है जिससे टाइल्स के कॉलोर का ही ग्राउट होती है और इसमें ग्राउट के साथ पॉलीमर ग्राउट Additive मिला कर लगाने से टाइल्स के जॉइंट पे कलर खराब नही होती और जॉइंट पे शीशे के जैसा चमक देती ही जो कि कभी न खराब होती है ना कभी जॉइंट टूटती है।

साथ ही साथ सुमित कुमार ने ये भी जानकारी दी कि टाइल्स गंदा होने पे इस durabuild कंपनी का टाइल्स क्लेनर है जो आसानी से टाइल्स को साफ कर देती है।
DSKSITI - Large

जिसमे waterproofing , fixocrete, tiles adsive, polymer grout D850, cementitious tiles grout D880 , tiles cleaner D855 पर विशेस रूप से चर्चा किया गया ।


इस मौके पर साह सेनेटरी एंड टाइल्स के ओनर अंकित साह, DURABUILD कंपनी से आये किशल्य शिवम, अभिषेक झा, सुमित कुमार , रतन कुमार टाइल्स मिस्री में जितेंद्र, नरेंद्र,सुदामा ,मुन्ना,अनिल,प्रदीप,सुधीर,राजेश,कैलू,शिवम,सन्नी,लल्लू, विनय,सूरज,राजेश,आफताब,मुझाहिर, रबिन्द्र,संतोष, उमेश, रंजीत, मनोज, राजीव , रवि , कमलेश , दुखन , अशोक,सत्यम,सुनील इत्यादि लोग उपस्थित थे

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From