धारदार हथियार से काट कर शेखपुरा के युवक की नवादा में हत्या
धारदार हथियार से काट कर शेखपुरा के युवक की नवादा में हत्या
पकरीबरावां, नवादा
पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव स्थित तालाब में रविवार को मिले युवक के शव की पहचान कर ली गई है। मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के ओनामा निवासी सन्नी कुमार (पुत्र साकेत कुमार पटेल) के रूप में हुई है। सोमवार को मृतक के परिजनों ने फोटो देखकर शव की पहचान की और सदर अस्पताल पहुंचकर अंतिम पुष्टि की।
पकरीबरावां थाना अध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों से पूछताछ में यह पता चला है कि सन्नी से आखिरी बार 14 दिसंबर की रात करीब साढ़े 9 बजे बात हुई थी। शव की स्थिति और घटनास्थल से स्पष्ट है कि युवक की गला काटकर हत्या की गई थी। उसके हाथ पर भी धारदार हथियार से काटने के निशान मिले हैं।
घटना के बाद गांव में यह चर्चा भी जोर पकड़ रही है कि यह मामला साइबर फ्रॉड नेटवर्क से जुड़ा हुआ तो नहीं है।
हालांकि, पुलिस ने इस पहलू की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सभी संभावित कारणों की गहन जांच की जा रही है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है। फिलहाल पुलिस हत्या में शामिल लोगों और संभावित साइबर फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े पहलुओं पर काम कर रही है।
गौरतलब है कि रविवार सुबह बढ़ौना गांव के तालाब में युवक का शव तैरते हुए मिला था। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है, और परिजन गहरे
सदमे में हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!