70वीं बीपीएससी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, 1555 परीक्षार्थी अनुपस्थित
70वीं बीपीएससी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, 1555 परीक्षार्थी अनुपस्थित
शेखपुरा
जिले में 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में 7 परीक्षा केंद्र और बरबीघा प्रखंड मुख्यालय में 5 केंद्र बनाए गए थे। जिला अधिकारी आरिफ हसन और पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने परीक्षा के सफल संचालन में सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी परीक्षा केंद्रों पर निरंतर निरीक्षण किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके।
ठंड से परेशान हुए अभ्यर्थी
दूर-दराज से परीक्षा में सम्मिलित होने आए कई अभ्यर्थी ठंड के कारण परेशान रहे। कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें होटल में कमरे नहीं मिले, जिसके कारण उन्हें रात स्टेशन पर या खुले में ठंड में बितानी पड़ी। हालांकि प्रशासन ने परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरती, लेकिन ठंड और आवास की समस्या ने अभ्यर्थियों के लिए कठिनाई पैदा की।
परीक्षा में अनुपस्थित रहे 1555 परीक्षार्थी
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सौरभ भारती ने बताया कि शेखपुरा जिले में कुल 4944 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था, जिनमें से 3389 परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 1555 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न होने से प्रशासन की सतर्कता और परीक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!