• Saturday, 23 November 2024
शेखपुरा पुलिस की बड़ी कामयाबी: अपहरण के 1 घंटे के बाद अपहृत युवक सुरक्षित बरामद

शेखपुरा पुलिस की बड़ी कामयाबी: अपहरण के 1 घंटे के बाद अपहृत युवक सुरक्षित बरामद

DSKSITI - Small

शेखपुरा पुलिस की बड़ी कामयाबी: अपहरण के 1 घंटे के बाद अपहृत युवक सुरक्षित बरामद

बरबीघा , शेखपुरा
पुलिस ने अपहरण के एक मामले में बड़ी तत्परता दिखाते हुए अपहरण के 1 घंटे के बाद ही अपहृत युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया। अपहृत युवक की पहचान नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरामा गांव निवासी भागीरथ शर्मा के पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई। राकेश कुमार के साथ मारपीट भी की गई है। पुलिस यह तत्परता सामने आई है। बरबीघा के मिशन ओपी  प्रभारी नवीन कुमार ने तत्काल अपराधियों का पीछा किया और युवक को तकनीकी सहायता से बरामद करने में सफलता हासिल की।
इस संबंध में अपहृत युवक राकेश कुमार ने बताया कि वह कपड़ा खरीदने के लिए बाइक पर सवार होकर बरबीघा बाजार आ रहा था इसी दौरान  लोगों ने उसका अपहरण कर लिया । तीन लाख पच्चीस हजार की मांग कर रहे थे। उसके साथ गंभीर रूप से मारपीट की है। ओपी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि अपहरण की सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल पुलिस ने सतर्कता बरती और सभी थाना को सतर्क कर दिया फिर भी जिस दिशा में वैगनआर गाड़ी से अपहृत कर भागे थे उस दिशा का पीछा किया गया। लोगों से पूछताछ करते हुए बरबीघा थाना क्षेत्र के ही  पिंंजड़ी गांव पहुंची। जहां गाड़ी को बरामद कर लिया गया। फिर लगातार छापेमारी की गई। जहां से युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। वहीं अपहरण करने वाले की पहचान हो गई है और उसकी गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी चल रही है।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From