शेखपुरा : 77वां गणतंत्र दिवस, प्रभारी मंत्री जमा खान ने किया झंडोत्तोलन
शेखपुरा : 77वां गणतंत्र दिवस, प्रभारी मंत्री जमा खान ने किया झंडोत्तोलन
शेखपुरा।
77वें गणतंत्र दिवस 2026 के शुभ अवसर पर समाहरणालय स्थित परेड ग्राउंड में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री सह शेखपुरा जिला के प्रभारी मंत्री मो. जमा खाँ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री, जिला पदाधिकारी शेखर आनंद एवं पुलिस अधीक्षक बलि राम चौधरी, शेखपुरा द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया गया।
समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री, शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला देवी, जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से गुब्बारे उड़ाकर गणतंत्र दिवस के उल्लास और देश की प्रगति की आकांक्षा को अभिव्यक्त किया गया।
विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक एवं शिक्षाप्रद झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिसमें ग्रामीण विकास विभाग की झांकी को प्रथम, शिक्षा विभाग को द्वितीय एवं जीविका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। आठ प्लाटूनों द्वारा शानदार परेड प्रदर्शन किया गया, जिन्हें मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री मो. जमा खाँ ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कर्मियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं आम जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पथ निर्माण के तहत जाकराज स्थान से हुसैनाबाद बाईपास पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण तथा टोटिया पहाड़ से कुसुंभा भाया माटोखर दह तक नए बाईपास पथ का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जीविका समूहों के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला योजना अंतर्गत 90,180 दीदियों को प्राथमिक निवेश निधि का हस्तांतरण किया गया है। शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने हेतु जिले में 20 रोबोटिक्स एवं एस्ट्रोनॉमी लैब स्थापित की गई हैं, वहीं पांच प्रखंडों में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 0–5 वर्ष के बच्चों का 95 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण किया गया है तथा सदर अस्पताल शेखपुरा, रेफरल अस्पताल बरबीघा एवं छह आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को एनक्यूएएस प्रमाणन प्राप्त हुआ है।
पर्यटन विकास के तहत मटोखर दह एवं विष्णुधाम मंदिर, सामस के अवसंरचनात्मक विकास कार्य जारी हैं।
ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष 2025–26 में अब तक 13.75 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 9,780 लक्ष्यों के विरुद्ध 9,680 लाभुकों को स्वीकृति दी गई है। जल-जीवन-हरियाली अभियान, राजस्व अभियान बसरा-2 तथा ऑनलाइन दाखिल-खारिज सहित अन्य योजनाओं की भी उल्लेखनीय प्रगति की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का मंच संचालन अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सरोज पासवान ने किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिला एवं प्रखंड स्तर पर पंचायत सरकार भवनों एवं महादलित टोलों में भी झंडोत्तोलन का आयोजन किया गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!