• Sunday, 24 November 2024
राज्य ताईक्‍वांडों  में संत मेरिस इंग्लिश स्‍कूल के सात खिलाडियों में से छ: ने जीते पदक

राज्य ताईक्‍वांडों  में संत मेरिस इंग्लिश स्‍कूल के सात खिलाडियों में से छ: ने जीते पदक

DSKSITI - Small

बरबीघा।

पटना सिटी के मनोज स्‍टेडियम में एक से दो दिसम्‍बर को आयोजित आेपेन स्‍टेट ताईक्‍वांडों चैम्पियनशीप में संत मेरिस इंग्लिश स्‍कूल के खिलाडियों ने जीते छ: पदक चार खिलाडी स्‍वर्ण पदक झटकने से एक कदम दूर रह गए।

सुकन्‍या कुमारी 47 किलोग्राम वर्ग में राजश्री धनलक्ष्‍मी 59 किलोग्राम वर्ग में, अंकित कुमार 37 किलोग्राम वर्ग में और हर्ष कुमार 57 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीते जबकि मौसम कुमारी 41 किलोग्राम और शिवानी धनलक्ष्‍मी 55 किलोग्राम कांस्‍य पदक जीती।

इस सभी खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन पर स्‍कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने कहा कि मेरी दिली ईच्‍छा है कि जिस तरह हमारे विद्यालय के छात्र एवं छात्राए पढाई के क्षेत्र में एम्‍स और जी-एडवांस जैसे बडे प्रतियोगिता में लोहा मनवा चुके है उसी तरह आने वाले दिनों में खेल के क्षेत्र भी अर्न्‍तराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाइगी।

वहीं संस्‍थान की निदेशिका दिप्‍ती केएस ने कही कि हमारे विद्यालय के छात्र एवं छात्राए अपने अपने क्षेत्र में उर्जावान है उन्‍होने सभी विजेता खिलाडियों को बधाई दी। कोच कुंदन कुमार ने कहा कि बच्‍चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है यहॉं के बच्‍चे आने वाले समय में और भी पदक जीतेगें। शरद कुमार ने सभी ताईक्‍वांडों पदक विजेता खिलाडियों को बधाई दिए। संस्‍थान के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र एंव छात्राओं की उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना की।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From