
बरबीघा में किराना दुकानदार से 42,000 रुपये की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

बरबीघा में किराना दुकानदार से 42,000 रुपये की ठगी, पुलिस जांच में जुटी
शेखपुरा
जिले के बरबीघा में उचक्कों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कभी बाइक की डिक्की से पैसे उड़ाए जा रहे हैं तो कभी दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला बरबीघा थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के पास संचालित एक किराना दुकान में सामने आया है, जहां 42,000 रुपये की ठगी की गई।
बवनबीघा गांव निवासी किराना दुकानदार मुन्ना कुमार ने बताया कि सुबह एक ग्राहक नारियल तेल खरीदने दुकान पर आया। उसने 500 रुपये का नोट दिया, जिसके बदले दुकानदार ने 42,000 रुपये की गड्डी से छुट्टा निकालकर लौटाया। इसके बाद ग्राहक ने तेल लेने से मना कर दिया और वहां से चला गया।
इसी बीच एक दूसरा युवक हॉर्लिक्स खरीदने आया और 10 रुपये का कई नोट दिया। जब दुकानदार पैसे गिनने में व्यस्त था, तभी वह युवक हॉर्लिक्स लेकर आगे बढ़ गया। दुकानदार ने शक के आधार पर उसका पीछा कर लिया और थोड़ी दूर जाकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर युवक ने माफी मांगते हुए बाकी पैसे लौटा दिए।

इसी बीच मौका देखकर पहला युवक दुकान में रखा 42,000 रुपये लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक व आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
थाना अध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले 90,000 रुपये की ठगी के एक मामले में आरोपी की पहचान कर रकम बरामद की जा चुकी है।
बरबीघा में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से आम दुकानदारों में भय का माहौल है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!