• Sunday, 24 November 2024
गाँव के लोग ढिबरी जला कर ढूंढ रहे विकास.. सड़क का बर्षों से है यही हाल..

गाँव के लोग ढिबरी जला कर ढूंढ रहे विकास.. सड़क का बर्षों से है यही हाल..

DSKSITI - Small

अरियरी।

प्रखंड के एक बड़ी आबादी वाले गांव बेलछी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क वर्षों से जर्जर रहने के कारण अब दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है । इस सड़क मार्ग पर प्रायः प्रतिदिन दर्जनों सवारी गाड़ी का आना जाना होता है । यह रोड अरियरी प्रखंड के बेलछी मोड़ से बेलछी गांव तक ढाई किलोमीटर तक बनाया गया था । अब ये रोड पर हल्की वारिस में ही लोगों को आने जाने में भारी फजीहत होता है ।

इस सड़क मार्ग से लगभग कई गांवों का आना- जाना होता है । ग्रमीणों ने बताया की वारिस हो जाने पर सबसे ज्यादा परेशानी वाइक चालकों को होता है । उन्होंने बताया कि बेलछी गाँव मे कस्तूरबा विद्यालय के साथ प्लस टू हाई स्कूल के छात्र- छात्राओं को आने जाने में भारी फजीहत झेलना पड़ता है।

आवासीय विद्यालय रहने के कारण यदि किसी छात्राओं को रात में अचानक तबियत बिगड़ जाती है तो इलाज कराने के लिए इसी रोड से जाना होता है। लोगों की माने तो यदि यही स्थिति रही तो कुछ दिन में पैदल चलना मुश्किल हो जाएगा।

आये दिन इस रोड के गड्ढे में अक्सर ऑटो फंस जाया करता है और पलटने का भी डर बना रहता है । सूत्रों ने बताया कि इस सड़क मार्ग को प्रधानमंत्री सड़क योजना से बने हुए सात वर्ष बीत जाने के बाद भी एनबीसीसी कम्पनी द्वारा सड़क निर्माण विभाग को ट्रांसफर नही किया गया है। जिसके चलते इस जर्जर सड़क का निर्माण दुबारे नही कराया जा रहा है।

जिला मुख्यालय से नजदीक का गांव होने के बाबजूद लगभग 4 हजार की आबादी वाले इस गांव के लोंगो यातायात में भारी फजीहत उठानी पड़ रही है। सरकार और प्रशासन द्वारा इस दिशा में अब तक कोई कदम नही उठाये जाने के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From