शेखपुरा के अरुण कुमार को ‘राहवीर’ सम्मान, जिले का नाम किया रोशन
शेखपुरा के अरुण कुमार को ‘राहवीर’ सम्मान, जिले का नाम किया रोशन
शेखपुरा।
जिले के सकुनत मुहल्ला निवासी अरुण कुमार ने मानवता और साहस की मिसाल पेश करते हुए एक बार फिर शेखपुरा का नाम रोशन किया है। सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाने के लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा ‘राहवीर’ सम्मान से सम्मानित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर 2025 को शेखपुरा–चेवाड़ा सड़क मार्ग पर मनिंडा गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई थी। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसी समय वहां से गुजर रहे अरुण कुमार ने बिना देर किए मानवता का परिचय दिया और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समय पर इलाज मिलने से कई घायलों की जान बच सकी।
अरुण कुमार के इसी साहसिक और निस्वार्थ कार्य को देखते हुए सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा उन्हें ‘राहवीर’ के रूप में चयनित किया गया। यह सम्मान उन्हें एक भव्य समारोह में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के हाथों प्रदान किया गया।
अरुण कुमार की इस उपलब्धि पर जिलेभर में खुशी का माहौल है। सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने उन्हें बधाई देते हुए इसे शेखपुरा के लिए गौरव का क्षण बताया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!