• Sunday, 24 November 2024
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के शुभम ने सबको पछड़ा

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के शुभम ने सबको पछड़ा

DSKSITI - Small

बरबीघा

27वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला स्तरीय प्रस्तुतिकरण एवम मूल्यांकन का आयोजन शुक्रवार को शेखपुरा के संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि कुमार, अवकाश प्राप्त विज्ञान शिक्षक राजकुमार सिंह, विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार, जिला समन्वयक आचार्य गोपाल जी एवम उप समन्वयक नरेंद्र कुमार सहित जिले के दर्जनों विज्ञान शिक्षक उपस्थित रहे।


इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 32 विद्यालयों से छात्रों की सहभागिता रही एवम कुल 59 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गए।


प्रतियोगिता में बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल को प्रथम, +2 उच्च विद्यालय, बरबीघा को द्वीतीय एवम शेखपुरा के संस्कार पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


DSKSITI - Large

प्रदर्शन के आधार पर बाल वैज्ञानिकों की कुल पांच टीम का चयन राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। चयनित बाल वैज्ञानिकों में शुभम कुमार, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, आरुषि निगम, +2 हाई स्कूल, बरबीघा, हर्षित श्रीवास्तव, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बरबीघा, गुंजन कुमार, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बरबीघा एवम प्रियांशु कश्यप, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, बरबीघा रहे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From