• Sunday, 24 November 2024
दीदियों को दिया जा रहा है चार दिनों का प्रशिक्षण

दीदियों को दिया जा रहा है चार दिनों का प्रशिक्षण

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिला में गठित संकुल स्तरीय संघ के अंतर्गत जीविका से जुडी दीदियों को उन्हें अपने अधिकार के बारे जागरूक करने एवं गुणवत्तापूर्ण तथा उतरदायी शासन के संचालन के लिए सभी परियोजना कर्मियों का चार दिवसीय उन्मुखीकरण (कार्यशाला) का आयोजन शहर के एस० एस० पी पैलेस होटल में किया गया।

कार्यशाला का उदघाटन उप विकास आयुक्त श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधन करते हुए कहा कि “पानी की एक बूंद यदि पत्थर पर गिरती है तो उस पत्थर के स्वरूप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, लेकिन यदि वही बूंद बार – बार पत्थर पर गिरती है तो पत्थर को तोड़ देता है। यदि हम सभी आज से यह शपथ ले कि हमें इस समाज में परिवर्तन लाना है तो निश्चित रूप से समाज में बदलाव लाकर रहेंगे लेकिन उसके लिए सबसे पहले हमें खुद के अन्दर वो बदलाव लाना होगा।

उन्होंने जीविका की प्रसंशा करते हुए कहा कि जीविका परियोजना जिले में डी पी एम के नेतृत्व में एक टीम के रूप में बेहतर कार्य कर रही है। जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अनीशा गांगुली के द्वारा प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि “आज समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा भी है जहाँ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, जानकारी एवं जागरूकता के आभाव में नहीं पहुंच पा रहा है | इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सरकार की जितनी भी जनकल्याणकारी योजना चाहे वो शिक्षा से सम्बन्धित हो या गरीबी निवारण से सम्बंधित हो उसका लाभ उनतक कैसे पहुँच पाए उन्हें किस तरह से जागरूक किया जाय कि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज के अन्य लोगो को भी जागरूक कर सके इत्यादि से सम्बन्धित तमाम जानकारी कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को राज्यस्तरीय कार्यालय पर उपलब्ध विशेषज्ञ एवं स्थानीय स्तर पर सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर विशेषज्ञ के द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी।

DSKSITI - Large

प्रशिक्षण के पश्चात सभी जीविका कर्मी क्षेत्र स्तर पर जाकर जीविका दीदियों को जागरूक करेंगे ताकि समाज में मौजूद भ्रान्ति को दूर करते हुए लोगो को गरीबी उन्मूलन के प्रति जागरूक कर सके एवं लोगो को सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें शत – प्रतिशत लाभ उपलब्ध करवाएंगे ताकि एक सशक्त एवं शिक्षित समाज का निर्माण किया जा सके।

आज के प्रशिक्षण सत्र में राज्य स्तरीय कार्यालय जीविका पटना से श्री आलोक कुमार (परियोजना प्रबंधक – इंस्पेक्शन), श्री सौरव गुप्ता (परियोजना प्रबंधक- आरसेट्टी ), सुश्री अनुमेहा स्वरूप (परियोजना प्रबंधक – मानव संसाधन एवं प्रशासन) तथा श्री सतीश कुमार (परियोजना प्रबंधक – वितीय समावेशन) के द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को विभागीय एवं सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित जानकारियों से अवगत करवाया गया।

जिले के सभी परियोजना कर्मियों ने उक्त कार्यशाला में बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं प्रशिक्षण को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From