• Saturday, 19 April 2025
पुलिस कर रही छापेमारी, बाज नहीं आ रहे शराब कारोबारी

पुलिस कर रही छापेमारी, बाज नहीं आ रहे शराब कारोबारी

stmarysbarbigha.edu.in/
शेखपुरा
शेखपुरा में शराब करोबारी बाज नहीं आ रहे। पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी कर रही है। पकड़ कर जेल भेज रही है। उत्पाद विभाग और कोसुंभा ओपी पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर 33 लीटर देसी शराब और एक बाईक बरामद की है। जबकि एक कारोबारी को गिरफ्तार कर ली।
उत्पाद विभाग की टीम ने लखीसराय से देसी शराब की खेप पहुंचाने बाईक से शेखपुरा आ रहे एक कारोबारी रितेश कुमार को 18 लीटर देसी शराब और एक बाईक के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार युवक लखीसराय जिला अंतर्गत विक्कम गांव निवाड़ी महारंगी राम का पुत्र बताया गया है।छापामारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक पीयूस कुमार ने की।
उधर कुसुंभा ओपी अध्यक्ष सदाशिव यादव के नेतृत्व में पुलिस ने गोपिचक गांव में छापामारी कर श्रीराम राम के घर से 15 लीटर की मात्रा में देसी शराब बरामद की। लेकिन वह भाग निकलने में सफल हो गया फरार होने में सफल कारोबारी ब्रह्मदेव राम का पुत्र बताया गया है । दोनो मामलों का अलग अलग मुकदमा दायर किया गया। जबकि गिरफ्तार कारोबारी रितेश कुमार को जेल भेज दिया गया।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From