• Sunday, 24 November 2024
मैट्रिक परीक्षा की क्या और कैसे है तैयारी, जानिए पूरी बात

मैट्रिक परीक्षा की क्या और कैसे है तैयारी, जानिए पूरी बात

DSKSITI - Small

शेखपुरा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक दो पालियों में ली जायेंगी। प्रथम पाली की परीक्षा 09.30 बजें पूर्वा॰ से 12.45 बजें अप॰ तक एवं द्वितीय पाली 1.45 बजें॰ अप॰ से 05.00 बजें अप॰ तक ली जायेंगी।

प्रथम पाली के परीक्षा में परीक्षार्थियों का प्रवेश 09.20 बजें पूर्वा॰ के बाद एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में 01.35 बजें अप॰ के बाद पूर्णतः वर्जित रहेगा। अर्थात् दोनों पालियों की परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। परीक्षा केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर छात्र/छात्राओं को गहन तलाशी लेने के उपरांत प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन शेखपुरा के द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। इसके तहत पाँच स्तरीय दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनायें गये है जिसमें 07 केंद्र छात्रों के लिए एवं 06 केंद्र छात्राओं के लिए है। सभी केंद्रों पर प्रथम पाली में 5781 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 5386 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। छात्रों के लिए परीक्षा केंद:- एस॰ के आर॰ काॅलेज बरबीघा:-730, हाई स्कूल बरबीघा-886, राजराजेश्वर हाई स्कूल-908, आदर्श टाउन हाई स्कूल बरबीघा-847, तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा-933, एस॰ए॰डी॰एन॰ पब्लिक स्कूल 549 एवं संस्कार पब्लिक स्कूल-800 छात्र दोनों पालियों के परीक्षा में सम्मिलित होगें। छात्राओं के लिए परीक्षा केंदः- रामाधीन काॅलेज शेखपुरा-1030, इस्लामियाॅ उच्च विद्यालय-1019, मुरलीधर मुरारिका उच्च विद्यालय-722, संजय गाॅधी महिला काॅलेज-1055, डी॰एम॰ उच्चत्तर विद्यालय-1032 एवं अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा में-656 छात्राएॅ दोनों पालियों में सम्मिलित होगें। सभी परीक्षा केंद्र के चारों ओर 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेंगा। 500 परीक्षार्थी पर एक विडियोंग्राफर की व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सी॰सी॰टी॰वी॰ कैमरा लगाया गया है। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार एवं परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की सघन जाॅच किया जायेगा।

DSKSITI - Large

25 परीक्षार्थी पर 01 वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। वीक्षण कार्य के लिए परीक्षा केंद्र पर रैंडेमाइजेशन के आधार पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वीक्षकों को निदेश दिया गया है कि 07.00 बजें पूर्वा॰ तक अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर अवश्यक पहुँच जाएँ एवं उत्तर पुस्तिकायें हाॅरिजेन्टल रूप में वितरित करेंगे। परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार का मोबाईल लाना वर्जित रहेगा। परीक्षा केंद्र के आस-पास फोटो स्टेट की दुकान बंद रखने का सख्त निदेश दिया गया है। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, शौचालय, बेंच एवं सफाई आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने और समझने का समय दिया गया है। परीक्षा का प्रारंभ 17 फरवरी को दोनों पालियों में विज्ञान विषय से शुरू होगी। जिलाधिकारी के अध्यक्षता में 15 फरवरी 2020 को मंथन सभाकक्ष में 12.00 बजें मघ्यान् में सभी केंद्राधीक्षक,स्टंैटिक्स दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक होगीं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From