परिपक्वता से डेढ़ गुणा राशि सहारा इंडिया को लौटाने का दिया आदेश, जुर्माना
परिपक्वता से डेढ़ गुणा राशि सहारा इंडिया को लौटाने का दिया आदेश, जुर्माना
शेखपुरा
सहारा इंडिया में बड़ी संख्या में पैसे जमा करने वाले लोगों की परेशानी से सभी लोग वाकिफ हैं परंतु कुछ लोग इस को कानूनी रूप से लेकर गए हैं और उन्हें राहत ही मिल रही है।
ऐसा ही एक मामला शेखपुरा जिला के उपभोक्ता फोरम में सामने आया है। जिला उपभोक्ता फोरम में एक उपभोक्ता के द्वारा परिपक्वता हो जाने पर भी सहारा इंडिया के द्वारा राशि नहीं लौटाने की शिकायत की गई थी ।
इसी शिकायत के आलोक में उपभोक्ता फोरम ने परिपक्वता पूर्ण होने पर राशि को लौटाने का आदेश दिया है । उससे डेढ़ गुना राशि लौटाने का भी आदेश दे दिया।
इस संबंध में मिनी जानकारी में बताया गया कि शेखपुरा के सतबिगही मोहल्ला निवासी मंजू सिन्हा के द्वारा सहारा इंडिया में ₹15000 जमा किया गया था।
जिसकी परिपक्वता पूर्ण हो गई। ₹30000 सहारा इंडिया को लौटाना था। पिछले 3 साल से वह परेशान हो रही थी। ₹15000 की राशि 2017 में जमा किया गया था। 2000 में उसकी परिपक्वता हो गई और 30000 की राशि मंजू सिन्हा को लौटाना था।
इसके लिए उपभोक्ता फोरम शेखपुरा में गुहार लगाई गई। फोरम ने आदेश दिया कि परिपक्वता राशि ₹30000 तो सहारा इंडिया को लौट आना ही होगा। साथ ही साथ विलंब होने पर ₹10000 मानसिक पीड़ा के बदले भी जुर्माना के रूप में देना होगा ।
वही ₹5000 कोर्ट कचहरी में मुकदमा खर्च के रूप में भी हर्जाना देना होगा । कोर्ट के इस आदेश की चर्चा हो रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!