• Friday, 25 April 2025
पढ़िए खूनी रंजिश की पूरी कहानी: गोलियों से छलनी करने के मामले में एक गिरफ्तार

पढ़िए खूनी रंजिश की पूरी कहानी: गोलियों से छलनी करने के मामले में एक गिरफ्तार

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखोपुरसराय

शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत कबीरपुर गांव में दिनदहाड़े एक युवक को गोलियों से छलनी करने के मामले में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक युवक के चाचा के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आलोक कुमार, विकास कुमार, नीरज कुमार, शिवपाल यादव सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है।

12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिसमें कहा गया है कि जब विकास कुमार अपने एक मित्र के साथ खेत देखने के लिए जा रहा था तभी स्कार्पियो पर सवार लोग पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी जिससे विकास कुमार की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने शिवपाल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ऋषभ यादव ने बताया कि पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसे जेल भेज दिया।

क्या था पूरा मामला

DSKSITI - Large

दरअसल यह पूरा मामला कबीर पूरा गांव में पुरानी रंजिश में एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने और मौत के घाट उतार देने का वर्षों से चला आ रहा मामला है। इस मामले में 2003 में विकास यादव  की हत्या की गई थी। विनोद यादव की हत्या घर  घुसकर कर दी गई थी। इसका बदला लेने के लिए 2018 में जितेंद्र यादव जब शेखोपुरसराय बाजार आ रहे थे तो बाजार से पहले गणित यादव सहित मृतक विकास यादव एवं भरत यादव ने बाइक से पीछा कर गोलियों से उसी छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। इसी हत्याकांड में जितेंद्र यादव को गोली मार कर भाग रहा युवक गणित यादव भी बाइक एक्सीडेंट में मारा गया जबकि विकास यादव और भरत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मौत का यह सिलसिला यहां से भी आगे बढ़ता रहा।

घुटर यादव की हुई थी हत्या

2020 के मार्च महीने में भी घुटर यादव जब खेत देखने के लिए गए थे तो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्या का यह सिलसिला लगातार चलता रहा और खूनी रंजिश में एक दूसरे पर हमले होते रहे। हालांकि इस हमले में कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया। परंतु किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। लगातार शेखोपुरसराय पुलिस से नामजद अभियुक्त के गांव में होने की सूचना दी जाती रही परंतु पुलिस किसी को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हुई। बताया जाता है कि पुलिस ने इस पूरे मामले में शिथिलता बरती परिणाम  फिर से विकास यादव की हत्या बुधवार को कर दी गई।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like