• Sunday, 24 November 2024
मंत्री जी की बैठक में फाइलों पे सभी कुछ है टकाटक…पढ़िए

मंत्री जी की बैठक में फाइलों पे सभी कुछ है टकाटक…पढ़िए

DSKSITI - Small

शेखपुरा

श्रवण कुमार मंत्री, ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य विभाग-सह- प्रभारी मंत्री शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में आपदा से निपटने के लिए और जल, जीवन और हरियाली योजना की समीक्षात्मक बैठक हुई। सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता ने आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा किये गये तैयारियों का पी॰पी॰टी॰ के माध्यम से जानकारी सुलभ करायें। उन्होंने कहा कि जुलाई 2019 में सामान्य वर्षापात 265 मिली मीटर के विरूद्ध 229 मिली मीटर वर्षा हुई है। माह जुलाई में 11.8 प्रतिशत वर्षा कम हुई है। जिला में इस वितीय वर्ष में 900 चापाकलों की मरम्मत की गई है। 556 चापाकलों में राइजर पाइप बढ़ाकर उसे चालू किया गया है। 16 वाटर ट्रेकरों के माध्यम से पेयजल अभावग्रश्त क्षेत्रों मेें पानी की आपूर्ति की जा रही है। पी॰एच॰ई॰डी॰ के द्वारा 712 वार्ड में से 526 वाडों में कार्य हेतु प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसमें से 344 वाडों में कार्य शुरू किया गया है और 124 वार्ड में कार्य पूर्ण हो चुका है।


मंत्री ने कहा कि नल जल योजना में पंचायत और पी॰एच॰ई॰डी॰ के द्वारा कार्य किये जा रहे है लेकिन गुणवता में कमी देखी जा रही है। इस योजना के तहत 03 फीट नीचे पाइप को गाड़ना है लेकिन कहीं-कही गहराई 5 इंच से 10 इंच तक है। पाइप की गुणवता मानक के अनुरूप नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि एक विशेष टीम बनाकर इसकी सत्यापन करा लें। पंचायती राज के द्वारा 177 वार्ड में से 173 में कार्य शुरू किया गया है जिसमें से 109 वार्ड का कार्य पूर्ण हो चुका है।

 


आकस्मिक फसल बीमा योजना में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 100 प्रतिशत भू-भाग पर मक्का का फसल लगाया गया है। लेकिन रंधीर कुमार सोनी, विधायक ने पूछा कि किन-किन पंचायतों में मक्का लगाया गया है तो कृषि पदाधिकारी ने सही-सही जबाव नहीं दे सकें। माननीय मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि अंचलाधिकारी और किसान सलाहकार के साथ संयुक्त टीम बनाकर लगाये गये मक्के की फसल की जाँच करायें।
मंत्री ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिये कि पंचायतों में विकास से संबंधित किये जा रहे कार्यों में जन-प्रतिनिधियों को भी अवश्य शामिल करें। इस वर्ष मनरेगा के तहत 108400 पौधे लगायें जायेंगे। निजी जमीन पर 1000 हे॰ एवं सार्वजनिक भूमि पर 6000 हे॰ में पौधे लगाने का लक्ष्य है। विधायक ने उप विकास आयुक्त को कहा कि पंचायत समिति योजना का कार्य ससमय पूर्ण क्यों नहीं हो रहा है। इसकी जाँच कराई जाय। इस वितीय वर्ष में मनरेगा के तहत 74 प्रतिशत मानव दिवस सृजित का लक्ष्य पूर्ण हो गया है लेकिन लक्ष्य के अलावें भी रोजगार चाहने वाले लोगों को कार्य कराया जायेगा। वन महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन जन-प्रतिनिधियों से ही कराया जाय।
डाॅ॰ एन॰ विजया लक्ष्मी, सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन-सह- प्रभारी सचिव ने कहा कि जल जीवन और हरियाली के लिए सभी विभागों का एक संयुक्त मास्टर प्लान बनायें। उन्होंने कहा कि जल-संचय एवं वृक्षा रोपण पर सर्वोच्च प्राथमिकता दें। इसके तहत तालाब, शोखता, आहर, पइन आदि को अतिक्रमण से मुक्त करते हुये जीर्णोंद्वार कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल-संचय के नवीनतम साधनों को भी विकसित करें। तीन साल में विभागों के द्वारा कौन-कौन से कार्य किये जायेगे मास्टर प्लान में शामिल करें। सचिव ने जिला कृषि पदाधिकारी से पूछा कि डीजल सबसिडी अनुदान किसानों को क्यों नहीं दिया जा रहा है। उनके उतर से असंतुष्ट होकर सचिव ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वांछित किसानों को डीजल सबसिडी उपलब्ध करायें।


लघु सिंचाई के सहायक अभियंता ने बताया कि जिले में कुल 177 नल कूप है जिसमें से 73 चालू है और 102 बंद है। 72 नलकूप को पुनः चालू करने के लिए पंचायतों में राशि उपलब्ध करा दी गई है। माननीय विधायक ने कहा कि मुखिया से सम्पर्क स्थापित कर नलकूप निर्माण के लिए सभी किस्त देना सुनिश्चित करेंगे। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 96000 पशुओं को टीकाकरण कराया गया है एवं 16 पशु चिकित्सालय में 42 प्रकार की दवायें सुलभ है। जिसमें 15 डाॅक्टर कार्यरत है। डी॰पी॰एम जीविका ने बताया कि प्याज से पाउडर बनना शुरू हो गया है इसके अलावें सिनिटरी नेफकिंग का निर्माण शीध्र शुरू किया जायेगा जिसका लागत मूल्य 23 रूपयें पड़ता है। इसे सरकारी विद्यालयों में 25 रूपयें में शिक्षा विभाग के द्वारा सुलभ कराया जायेगा।


DSKSITI - Large

स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि सभी प्रकार की दवायें अस्पतालों में सुलभ है। माननीय मंत्री ने पूछा कि साॅप और बिच्छू काटने से बचाव के लिये दवा है या नहीं सिविल सर्जन ने स्पष्ट रूप से नहीं बोल रहे थें। माननीय मंत्री ने पूछा कि आप बीमार है तो सिविल सर्जन ने हाॅ कहा और तत्काल उन्हें छुट्टी दे दी गई।

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने बताया कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में चार मेगा स्वास्थ्य शिविर सफलता पूर्वक आयोजित किये गये है। जहाॅ निशुल्क करीब 10000 रोगियों को ईलाज कर उन्हें दवायें सुलभ कराई गयी है। स्वास्थ्य शिविर में विद्यार्थीयों, आॅगनवाड़ी केंद्रों के बच्चे काफी संख्या में शामिल होते है। फसल सहायता योजना के तहत 17123 किसानों का आवेदन आॅनलाईन किया गया है जिसमें से 7867 लाभुकों का आवेदन स्वीकृत किया गया है।

मंत्री ने निर्देश दिया कि शत्-प्रतिशत वांछित किसानो को बिहार राज्य फसल सहायता योजना से जोड़ना सुनिश्चित करें। ऐसे किसानों जिनकों 5 से 10 कट्टा जमीन है उन्हें इस योजना से अवश्य जोड़े उनका आवेदन स्वयं कार्यालय में बुलाकर आॅनलाईन करना सुनिश्चित करें इसके तहत सरकार कम से कम 1000 हजार रूपयें प्रदान करती है।
सम्भावित सुखाड़ से निपटने के लिए जिला में राज्य खाद्य निगम के द्वारा शेखपुरा बरबीघा एवं अरियरी के गोदामों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न का भंडारण किया गया है। भुखमरी से बचाव के लिए प्रत्येक पंचायत में एक-एक जन-वितरण प्रणाली के बिक्रेताओं को चिन्हित किया गया है जहाॅ शताब्दी अन कलश योजना के तहत दो-दो क्वीं॰ खाद्यान्न सुरक्षित रखा गया है। मुख्यम मंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत कुल 6441 आवेदन प्राप्त हुये है जिसमें से 2226 आवेदन को स्वीकृत किया गया है। इसपर मंत्री ने कहा कि इतने कम आवेदनों को क्यों स्वीकृत किये गये है। जिलाधिकारी को इसकी जाॅच करने का निर्देश दियें। माननीय मंत्री ने कहा कि 60 वर्ष से ऊपर जिले के सभी वृद्वजन को इस पेंशन योजना से जोड़ना सुनिश्चित करें यह मंख्यमंत्री का सबसे लोकप्रिय महत्वपूर्ण योजना है।
आज की बैठक में दयाशंकर पुलिस अधीक्षक, सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, प्रमोद कुमार गोपनीय प्रभारी, कोैशलेन्द्र कुमार पीए, सत्येंद्र प्रसाद जिला-जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

mn

Comment / Reply From