• Sunday, 24 November 2024
MAY I HELP U : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज में इसलिए लगाया काउंटर

MAY I HELP U : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज में इसलिए लगाया काउंटर

DSKSITI - Small

 

शेखपुरा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शेखपुरा और रामाधीन महाविद्यालय छात्रसंघ के द्वारा आज रामाधीन महाविद्यालय में may i help you का काउंटर लगाया गया जिसमें रामाधीन महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष सृष्टि सृजन, उपाध्यक्ष सह नगर मंत्री आकाश कश्यप, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि इंद्रदमन कुमार, पूर्व महासचिव टीएमबीयू रोहित कुमार के द्वारा छात्र-छात्राओं के समस्याओं का निवारण किया गया और परीक्षा फॉर्म भरने में हो रही दिक्कतें को दूर किया गया।

DSKSITI - Large

साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए उपायों के बारे में जानकारी भी दी गई। नगर मंत्री आकाश कश्यप ने बताया कि रामाधीन महाविद्यालय में इंटरमीडिएट सेशन 2020-22 में नामांकन के लिए फॉर्म भरा जा रहा है जो कि 12 अगस्त तक भरा जाएगा जिसके लिए बहुत ही कम समय बाकी है और बड़े स्तर पर छात्र छात्राएं नामांकन के लिए आ रहे हैं जिससे कि विद्यार्थियों में कोरोना फैलने का खतरा भी अधिक है और उन्हें नामांकन भी हर हाल में करवाना है इसलिए विद्यार्थी परिषद के द्वारा लोगों की सहायता करने के लिए यह काउंटर लगाया गया ताकि सभी विद्यार्थियों की मदद की जा सके और सुरक्षित तरीके से उनका नामांकन हो जाए।

वही टीएमबीयू के पूर्व महासचिव रोहित कुमार ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में विद्यार्थियों का सत्र पहले से ही पीछे हो गया है और सभी जगह नामांकन भी चालू हो गया है वैसे में किसी विद्यार्थियों को कोई परेशानी ना हो नामांकन करवाने के लिए इसलिए विद्यार्थी परिषद द्वारा काउंटर लगाकर विद्यार्थियों की मदद की जा रही है साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने को लेकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाया जा रहा है।

इस अवसर पर पंकज गुप्ता, चंदन कुमार, आनंद कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, विनोद कुमार, सोनू कुमार, श्याम सुंदर कुमार आदि ने भी विद्यार्थियों की सहायता की।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From