• Sunday, 24 November 2024
कैसा रहा मैट्रिक परीक्षा का पहला दिन, एक सेंटर पे मात्र एक रहे अनुपस्थिति

कैसा रहा मैट्रिक परीक्षा का पहला दिन, एक सेंटर पे मात्र एक रहे अनुपस्थिति

DSKSITI - Small

शेखपुरा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 आज जिला के 13 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढॅग से आयोजित हुई। आज प्रथम पाली में 5783 परीक्षार्थियों में से 5667 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि द्वितीय पाली में 5034 परीक्षार्थियों में से 4928 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। आज किसी भी पाली में किसी परीक्षार्थी के निष्काषित होने की सूचना नहीं है। संस्कार स्कूल सेंटर पे मात्र 1 विद्यार्थी अनुपस्थिति रहा। इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने आज आर॰डी॰ काॅलेज के साथ-साथ कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किए और उपस्थित केंद्राधीक्षक दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कई निदेश दिए।

DSKSITI - Large

सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, सुपर दण्डाधिकारी आज शेखपुरा शहर के इस्लामियाॅ उच्च विद्यालय, आर॰डी॰ काॅलेज, डी॰एम॰ उच्चत्तर विद्यालय, मुरलीधर मुरारिका आदि परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किए और निदेश दिए कि किसी भी स्थिति में कदाचार बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बरबीघा नगर परिषद् में 05 केंद्रों में परीक्षा हुई जहाॅ जोनल दण्डाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने राजराजेश्वरी हाई स्कूल, आदर्श टाउन हाई स्कूल, तैलिक बालिका उच्च विद्यालय में कई बार औचक निरीक्षण किए और वीक्षक और केद्राधीक्षक को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढॅग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कई आवश्यक बातों से अवगत कराएॅ। राजीव कुमार अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने आज एस॰के॰आर॰ काॅलेज बरबीघा एवं हाई स्कूल बरबीधा के परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया एवं केंद्राधीक्षक आदि को कई निदेश दिए। सतीश कुमार सिंह डी॰पी॰ओ॰ एवं नंद किशोर राम जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर कदाचार रहित एवं शंातिपूर्ण ढॅग से परीक्षा सम्पन्न हुई। जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि आज सभी परीक्षा केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी कर प्रवेश की अनुमति परीक्षार्थियों को दी गई। परीक्षार्थी जूता और मौजा में न आकर चप्पल पहनकर आयें। आज दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई 18 फरवरी को दोनों पालियों में गणित की परीक्षा आयोजित होंगी। सभी परीक्षार्थी प्रथम पाली में 09.20 बजें पूर्वा॰ एवं द्वितीय पाली में 01.35 बजें अप॰ के पूर्व अपने-अपने परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर चुके थें। श्री दयाशंकर पुलिस अधीक्षक शेखपुरा ने यातायात को सुगम बनाने के लिए थानाध्यक्षों को कई निदेश दिए। चैक-चैराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सभी आधारभूत सुविधा जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई। सभी केन्द्रों पर सी॰सी॰टी॰वी॰ एवं विडियो कैमरा के निगरानी में परीक्षा सम्पन्न हुई।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From