• Sunday, 24 November 2024
बी0एल0ओ0 के साथ समीक्षा-सह- प्रशिक्षण बैठक, दिये गये कई निर्देश

बी0एल0ओ0 के साथ समीक्षा-सह- प्रशिक्षण बैठक, दिये गये कई निर्देश

DSKSITI - Small

 

शेखपुरा !

आज नगर भवन, शेखपुरा में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण 2019 की तालियों की प्रगति की समीक्षात्मक बेठक हुई। इसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता जिला लोक शि्ेकाय निर्वारण पदाधिकारी ने किया।

 

 

1. आज दिनांक 20.09.2018 को जिला स्थित टाउन हॉल में 169-शेखपुरा एवं 170-बरबीघा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी बी0एल0ओ0 एवं सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षकों का समीक्षा-सह- प्रशिक्षण बैठक आयोजित किया गया है। उक्त बैठक दो पालियों में क्रमशः 11ः00 बजे से 01ः00 बजे तक एवं 02ः00 बजे से 03ः00 बजे तक किया गया।

2. बैठक में अपार समाहर्त्ता (जि0लो0शि0नि0पदा0)-सह- वरीय पदाधिकारी निर्वाचन, शेखपुरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, शेखपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी, शेखपुरा, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, शेखपुरा एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, शेखपुरा जिला उपस्थित थे।

3. बैठक की शुरूआत अपर समाहर्त्ता (जि0लो0शि0नि0पदा0) -सह- वरीय पदाधिकारी निर्वाचन, शेखपुरा द्वारा करते हुए पुनरीक्षण अवधि में किये जाने वाले कार्यां की विस्तृत रूप से चर्चा की गई है। कुछ बी0एल0ओ0 के द्वारा बैठक में देर से पहुंचने पर उनके द्वारा नाराजगी जताते हुए भविष्य में इसके प्रति सचेत रहने का निदेश दिया गया। उनके द्वारा निर्वाचक सूची में लिंगानुपात बढ़ाने, पी0डब्लु0डी0एस0 को चिन्हित करते हुए उनके पंजीकरण हेतु विशेष प्रसाय किये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही पुनरीक्षण अवधि में प्रपत्र-6, 7, 8 एवं 8 क प्राप्त करने से संबंधित अन्य कई महत्पूर्ण जानकारियां दी गई।

4. उप निर्वाचन पदाधिकारी, शेखपुरा द्वारा सभी बी0एल0ओ0 को प्रपत्र- 6, 7, 8, एवं 8क प्राप्त करने, संबंधित नोटिस तैयार करने, अभिलेख तैयार करने एवं संबंधित चेकलिस्ट के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा तत्संबंधी भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के अद्यतन निदेशों से सभी बी0एल0ओ0, को अवगत कराया गया। उनके द्वारा पुनरीक्षण अवधि में लिंगानुपात बढ़ाने पी0डब्लु0डी0एस0 मतदाताओं की पहचान एवं पंजीकरण तथा 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं को पंजीकृत किये जाने हेतु विशेष रूप से प्रयास किये जाने का निदेश दिया गया। ऐसे मतदान केन्द्र जिसके निर्वाचक सूची का लिंगानुपात सामान्य से कम है, उस मतदान केन्द्र के बी0एल0ओ0 कम से कम 25-30 अर्हता प्राप्त महिलाओं को पंजीकृत किये जाने का निदेश दिया गया।

DSKSITI - Large

 

साथ ही आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2019 में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ई0वी0एम0 के साथ वी0वी0पैट प्रयोग किये जाने संबंधी आयोग के निदेश से अवगत कराया गया। ई0बी0एम0 तथा वी0वी0पैट के प्रयोग के संबंधित भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्मित लघु फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी बी0एल0ओ0 को दिखाते हुए वी0वी0पैट के बारे में विस्तार से बताया गया तथा अपने-अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र में ई0वी0एम0 के साथ वी0वी0पैट के प्रयोग से संबंधित जानकारी निर्वाचन पाठशाला/बैग के सदस्यों को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From