• Saturday, 23 November 2024
बड़ी कार्यवाई: 3210 राउंड गोली के साथ तस्कर गिरफ्तार

बड़ी कार्यवाई: 3210 राउंड गोली के साथ तस्कर गिरफ्तार

DSKSITI - Small

बड़ी कार्यवाई: 3210 राउंड गोली के साथ तस्कर गिरफ्तार

 

शेखपुरा

 

पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करके यह जानकारी देकर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है । जिसमें भारी मात्रा में गोली के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार तस्कर की पहचान भदोस गांव निवासी रोशन कुमार के रूप में की गई है।

शेखपुरा जिला अन्तर्गत अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार आसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही है तथा इस दौरान कई काण्डों का उदभेदन कर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के साथ साथ मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन के साथ साथ अवैध हथियार, गोली, रूपये आदि की बरामदगी भी सुनिश्चित की गयी है।

 

जिला अन्तर्गत आसूचन संकलन पर नियंत्रण बनाये रखने की दिशा में ही दिनांक 26.10.23 को जब वाउघाट थानाध्यक्ष पु०अ०नि०, संजीता कुमारी के द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत संध्या गश्ती की जा रही थी तो उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भदौसी गाँव से एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति हथियार तथा गोली बोड़ा में लेकर आने वाला है।

 

उक्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष, पु०अ०नि०, संजीता कुमारी के द्वारा थाना बल एवं जिला तकनिकी शाखा, शेखपुरा की टीम के साथ मिलकर वाउघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत पोखरापर मोड़ के पास वाहन चेकिंग की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी। 

 

 

वाहन चेकिंग के दौरान समय करीब 19:15 बजे ग्राम भदौसी की ओर से एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति को आते हुये दिखाई दिया, जो पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग कार्रवाई करते देख मोटरसाईकिल को घुमाकर भागना चाहा, जिसपर छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी तथा बल के द्वारा तत्परता दिखाते हुये मोटरसाईकिल चालक को पकड़ा गया, जबकि मोटरसाईकिल के पीछे बोड़ा लेकर बैठा हुआ व्यक्ति पुलिस को देख बोड़ा छोड़कर वहाँ से भागा, जिसका पुलिस बल के द्वारा पीछा किया गया, लेकिन झाड़ी तथा अंधेरे का फायदा उठाकर वह व्यक्ति भाग निकलने में सफल रहा।

 

उक्त मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में अपना नाम -01, रौशन सिंह पिता शिवशंकर प्रसाद सिंह, सा० भदौस, थाना-शेखपुरा (सिरारी), जिला-शेखपुरा बताया, जबकि भागने वाले व्यक्ति का नाम-02- छोटे सिंह उर्फ छोटू कुमार पिता स्व० सहदेव सिंह उर्फ साहो सिंह, सा० भदौस, थाना-शेखपुरा (सिरारी), जिला-शेखपुरा बताया। गया।

 

 

पकड़ाये व्यक्ति से पूछ-ताछ के बाद मोटरसाइकिल तथा मोटरसाईकिल पर रखे तलाशी ली गयी तो तलाशी के क्रम में विभिन्न बोर का कारतूस (गोली) कमश:

 

8MMKF का 1800 राउण्ड

गोली 7.65 MMKF का 980 राउण्ड

गोली 9 MMKE का 330 राउण्ड

गोली 7.62x255&B का 100 राउण्ड

 

गोली (कुल - 3210) गोली बरामद हुआ। साथ ही पकड़ाये अभियुक्त के पास से एक मोबाईल भी बरामद हुआ है। इस संदर्भ में वाउघाट थाना काण्ड सं0- 09/23 दर्ज करते हुये अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी है तथा फिरार अभियुक्त तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों के संदर्भ में पता करने की दिशा में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

DSKSITI - Large

 

थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० संजीता कुमारी के द्वारा वाउघाट थाना के सृजन बाद वहाँ के प्रथम थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापन के बाद से हीं लगातार थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण तथा आसूचना संकलन को लेकर लगातार सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जिसमें मिनीगण फैक्ट्री का उदभेदन तथा पूर्व में भी हथियार की बरामदगी से संबंधित कार्य शामिल है।

 

इस सराहणीन कार्य के लिए पु०अ०नि०, संजीता कुमारी, थानाध्यक्ष वाउघाट थाना तथा छापेमारी में शामिल जिला तकनिकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मियों को पुरस्कृत किये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय

 

मुंगेर क्षेत्र मुंगेर के पास अगल से प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

बरामदगी

विभिन्न बोर का कुल 3210 राउण्ड गोली

मोबाईल- 01

मोटरसाईकिल - 101

गिरफ्तारी :- 01. रौशन सिंह पिता शिवशंकर प्रसाद सिंह, सा० भदौस, थाना- शेखपुरा (सिरारी) जिला-शेखपुरा

 

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मी का नाम :-

 

01. पु०अ०नि०, संजीता कुमारी, थानाध्यक्ष वाउघाट थाना ।।

02: पु०अ०नि०, शंभु पासवान, बाउघाट थाना

03. सिपाही 327 मो0 अब्बास वाउघाट थाना

04 सिपाही- 37 कुन्दन कुमार वालघाट थाना ।

(105. म०सि०-271 विभा कुमारी, वाउघाट थाना

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From