• Sunday, 24 November 2024
दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला शुरू

दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला शुरू

DSKSITI - Small

शेखपुरा। शुक्रवार से यहाँ दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का शुक्रवार को शुरू हुआ। संयुक्त जिला कृषि कार्यालय परिसर में इस मेला का उद्धाटन जिला कृषि पदाधिकारी लाल बचन राम ने दीप जलाकर एवम फीता काटकर किया। इस अवसर पर सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

कृषि मेला में सरकारी अनुदानित दर पर कृषि यन्त्रं दिए जाने के लिए 18 की संख्या में स्टाल भी लगाये गए थे। कृषि मेला में लक्ष्यके अनुसार अबी तक कृषि यंत्रो के खरीदारी नहीं होने पर नाराजगी प्रकट की गयी। बताया गया कि कृषि यंत्रो की खरीदारी ऑनलाइन आवेदन के आधार पर किया जाता है। इस आवेदन को जिला कृषि समन्वयक से लेकर जिला कृषि पदाधिकारी तक के कृषि अधिकारी के सत्यापन के बाद ही कृषि यंत्र की खरीदारी हो पाती है।

जिला में अभी तक लक्ष्य से बहुत कम कृषि यंत्र की बिक्री पर नाराजगी प्रकट की गयी. जिले में चालू वितिय बर्ष में एक करोड़ दस लाख रूपये का अनुदान वितरित करने का लक्ष्य रखा गया था। परन्तु अभी तक यह आंकड़ा 35 लाख रूपये तक ही पंहुचा है।। वितिय बर्ष के समापन में भी अब बहुत समय बाकि नहीं बचा है।

कृषि यांत्रिकरण मेला में वितिय बर्ष के बचे शेष समय में इस लक्ष्य को प्राप्त करने में तेज़ी लाने को कहा है। दो दिवसीय कृषि मेला में किसानो का सबसे ज्यादा रुझान सिचाई पाईप को लेकर देखा जा रहा था। इस मेले में हार्वेस्टर , थ्रेशर , पावर टीलर, रोटावेटर , स्प्रेयर आदि का स्टॉल लगाया गया है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From