• Sunday, 24 November 2024
महादलित टोलों में कहाँ कहाँ झंडोत्तोलन होगा, जानिए

महादलित टोलों में कहाँ कहाँ झंडोत्तोलन होगा, जानिए

DSKSITI - Small

शेखपुरा

गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर चयनित महादलित टोलों/गाॅवों में झंडातोलन समारोह आयोजित किये जायेंगे। 26 जनवरी 2020 के अवसर पर जिले के 22 चयनित महादलित टोलों में झंडातोलन समारोह में नामित 22 पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे जहाॅ उस टोले के वयोवृद्ध व्यक्ति झंडातोलन करेंगे।

DSKSITI - Large

इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी सुलभ करायेंगे। जिलाधिकारी शेखपुरा एवं पुलिस अधीक्षक शेखपुरा सदर प्रखंड के महसार पंचायत में सिरारी वार्ड संख्या-11 में अपने उपस्थिति में झंडातोलन करायेंगे। अपर समाहर्ता-हथियावां के कामता, उप विकास आयुक्त हथियावां के पुरनकामा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हथियावां के रामरायपुर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मटोखर दह, अनुमंडल पदाधिकारी गवयं, भूमि सुधार उप समाहर्ता पचना महादलित टोला, जिला कल्याण पदाधिकारी कारे के सुरदासपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेंहुस के मुसहरी टोला, जिला शिक्षा पदाधिकारी रसलपुर महादलित टोला आदि।जिल में निर्मित 09 पंचायत सरकार भवन में गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर झंडातोलन किया जायेगा। झंडातोलन कराने की सभी प्रकार की तैयारी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को करने का निदेश दिया गया है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपनी देख-रेख में वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में झंडातोलन सम्पन्न करायेंगे।

चेवाड़ा पंचायत सरकार भवन में वरीय कोषागार पदाधिकारी, महसार पंचायत सरकार भवन में जिला कृषि पदाधिकारी, सामस खुर्द के खोजागाछी में जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, गवयं-जिला अवर निबंधक पदाधिकारी, तेउस-कार्यक्रम पदाधिकारी, हजरतपुर मड़रो-सतीश रंजन परि॰ वरीय उप समाहर्ता, बेलाव जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कसार-अमीत कुमार परि॰ वरीय उप समाहर्ता एवं भदौसी-श्रम अधीक्षक शेखपुरा अपनी उपस्थिति में संबंधित मुखिया से झंडातोलन करवाने के अवसर पर उपस्थित रहेंगे। गणतंत्र दिवस के महत्व एवं राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन-समूह को देंगे। इसके साथ ही बाल-विवाह दहेज उन्मूलन, लोक शिकायत निवारण अधिनियम, सूचना का अधिकार, शिक्षा स्वास्थ्य, स्वच्छता, नशा के दुस्प्रभाव, ओडीएफ, जल जीवन हरियाली, सात निश्चय तथा अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में उपस्थित जन-समूह को अवगत करायेंगे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From