• Saturday, 23 November 2024
होमगार्ड जवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार एससी एसटी एक्ट का मामला

होमगार्ड जवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार एससी एसटी एक्ट का मामला

DSKSITI - Small

होमगार्ड जवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार एससी एसटी एक्ट का मामला

शेखपुरा

शेखपुरा में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति मामले में एक महिला के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने होमगार्ड जवान को गिरफ्तार कर लिया। शेखपुरा सदर प्रखंड के हथियामा ओपी में एक महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराकर अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत आरोप लगाया था ।

इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होमगार्ड जवान को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी शेखपुरा सदर प्रखंड के सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत भटचक गांव से शंकर राय नामक होमगार्ड जवान की की गई है। इस संबंध में मिली जानकारी में पुलिस ने बताया कि शंकर राय होमगार्ड का जवान है। होमगार्ड के जवान पर महिला के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई है।

प्लास्टिक के खिलाफ चलाया अभियान जुर्माना वसूला

शेखपुरा

शेखपुरा में प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना वसूला गया। प्लास्टिक के प्रयोग को लेकर यह अभियान शेखपुरा नगर परिषद के द्वारा चलाया गया। हालांकि शेखपुरा नगर परिषद के द्वारा एक अभियान के दौरान चांदनी चौक पर एक दुकानदार शेखपुरा नगर परिषद के कर्मी से उलझ भी गए। इस अभियान में ₹6000 जुर्माना भी नगर परिषद के कर्मी के द्वारा वसूला गया है।

पानापुर पंचायत में बिजली बहाली की मांग

DSKSITI - Large

पानापुर पंचायत में बिजली संकट बरकरार है । संकट को दूर करने के लिए पानापुर के ग्रामीण जिला अधिकारी से मिले और लिखित रूप से ज्ञापन दिया। इसका नेतृत्व प्रखंड प्रमुख तारिक अनवर ने किया। बताया कि कई दिनों से पानापुर पंचायत में बिजली बहाल नहीं है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From