• Saturday, 12 April 2025
बरबीघा में भव्य समापन समारोह: निशा उपाध्याय के भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता

बरबीघा में भव्य समापन समारोह: निशा उपाध्याय के भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा में भव्य समापन समारोह: निशा उपाध्याय के भक्ति गीतों पर झूमे श्रोता

 

बरबीघा (शेखपुरा):

चैती नवरात्र के अवसर पर शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के शेरपर गांव में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा का भव्य समापन शनिवार को जागरण कार्यक्रम के साथ हुआ। समापन अवसर पर प्रसिद्ध भक्ति गायिका निशा उपाध्याय ने अपनी सुमधुर गायिकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जागरण के दौरान रातभर श्रद्धालु भक्ति रस में झूमते रहे।

 

समापन समारोह शेरपर स्थित महारानी स्थान में आयोजित किया गया, जहां भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। निशा उपाध्याय की प्रस्तुतियों ने भक्तिमय वातावरण में नई ऊर्जा का संचार कर दिया।

 

इससे पूर्व, 30 मार्च को भागवत कथा की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई थी, जिसमें 501 महिलाएं एवं कन्याएं कलश लेकर शामिल हुई थीं। यात्रा महारानी स्थान मंदिर से शुरू होकर तेतारपुर गांव की ऐतिहासिक मालती पोखर तक गई, जहां से जल भरकर श्रद्धालु मंदिर लौटे थे। पूरे मार्ग में पारंपरिक वाद्य यंत्रों और डीजे की धुन पर श्रद्धालु भक्ति में लीन दिखे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।

 

DSKSITI - Large

कथा वाचन का कार्य स्वामी धरणीधार महाराज और उपेंद्र कृष्ण परासर द्वारा किया गया, जिनके प्रवचनों से श्रद्धालु आध्यात्मिक ज्ञान और धर्म के मर्म को समझ सके।

 

समापन समारोह की सफलता में आयोजिका मीना देवी की प्रमुख भूमिका रही, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मिशन थाना पुलिस की सक्रियता सराहनीय रही।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like