• Sunday, 24 November 2024
ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति बैठक का आयोजन हुआ

ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति बैठक का आयोजन हुआ

DSKSITI - Small

बरबीघा

प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत में गठित स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति का बैठक पंचायत भवन जगदीशपुर में सन्तोष कुमार यादव वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में आयोजन किया गया

जिसमें समिति के सचिव ए0एन0एम0 स्नेहलता कुमारी द्वारा वित्तिय वर्ष 2018-19 में खर्च किये गए राशि का विवरण प्रस्तुत किया और अनटाइड फण्ड में उपलब्ध 7800 की राशि में 5800 की राशि को स्वास्थ्य उपकेंद्र के मरम्मत कार्य एवं जरूरी उपकरण खरीदने को लेकर जानकारी दी गई। पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत बच्चों की मृत्यु दर माताओं की मृत्यु दर बच्चों में कुपोषण की दर को कम करने, स्वच्छता के स्तर को सुधारने के उद्देश्य से ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण समिति का गठन किया गया है।

इसके अंतर्गत गाँव में प्रतेक महीने समिति का बैठक स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण के सारे गतिविधियों पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण से सम्बन्धित योजना बनाना और उसको लागू करवाने के लिए प्रयासरत करते रहना इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए इस बैठक का आयोजन किया गया है।

बैठक में महिला विकाश निगम के प्रतिनिधि राज अंकुश शर्मा द्वारा बाल विवाह, दहेज प्रथा को लेकर लोगों को जानकारी दी गई।बैठक में स्वास्थ्य और आई0सी0डी0एस0 विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजना एवं सितम्बर माह में पोषण माह मनाने को लेकर समिति की जिम्मेवारी पर भी चर्चा नीरज कुमार द्वारा की गई।इस बैठक में वार्ड सदस्य, जीविका ग्राम संगठन के प्रतिनिधि, आशा, सेविका,टोला सेवक, ए0एन0एम0 आदि उपस्थित हुई।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From