• Sunday, 24 November 2024
 जल जीवन, हरियाली समारोह का आयोजन, पुरस्कार वितरण

 जल जीवन, हरियाली समारोह का आयोजन, पुरस्कार वितरण

DSKSITI - Small

शेखपुरा

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री जल-जीवन हरियाली अभियान को ज्ञान भवन, पटना से दीप प्रज्ज्वलित कर औपचारिक उद्घाटन किए। आज मुख्यमंत्री के संदेश को टाउन हाॅल शेखपुरा में लाइव टेलिकाॅस्ट के माध्यम से प्रसारित किया गया। दीपावली के अवसर पर इस योजना के तहत 32781 योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि जंगल क्षेत्र को बढ़ाना और संरक्षण करना बहुत जरूरी है।


जीवन के लिए जल और हरियाली दोनों अति आवश्यक है। जल और हरियाली के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसके तहत 24 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। यह योजना 03 वर्षों में पूरा किया जाना है। राज्य के सभी नागरिकों को पेयजल की सुविधा के लिए हर घर नल का जल योजना लागू की गई है। नागरिकों को शुद्ध पेयजल और खुले में शौच से मुक्त वातावरण मिल जाय तो 70 प्रतिशत बीमारियाॅ नहीं होगी। उन्होंने पानी का दुरूपयोग नहीं करने का अपील किए। नल का जल केवल पेयजल के रूप में ही उपयोग किया जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य के 8546 स्थलों पर प्रसारित की जा रही है। जन जागरूकता के माध्यम से इस योजना को शत्-प्रतिशत लागू किया जायेगा। भविष्य में आनेवाली पीड़ियों के लिए यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम साबित होगा। वर्षा के पानी नहीं संचय करने के कारण भूमिगत जल का स्तर लगातार गिरता जा रहा है जो जल संकट का प्रमुख कारण बनेंगा। भावी पीड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जल और वन का संरक्षण अति आवश्यक है। इस अवसर पर सुशील कुमार मोदी, उप मुख्यमंत्री, नंद किशोर यादव, मंत्री पथ निर्माण विभाग-सह- पटना जिला प्रभारी मंत्री, श्रवण कुमार मंत्री ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री के साथ-साथ कई मंत्रियों ने भी जल जीवन हरियाली पर अपना संदेश दिए।


ग्रामीण विकास के अरूण कुमार चैधरी प्रधान सचिव-सह- नोडल पदाधिकारी जल-जीवन हरियाली एवं प्रधान सचिव के॰के॰ पाठक ने क्रमशः स्वागत संदेश एवं धन्यवाद दिए।
कार्यक्रम के अंत में इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय चित्रकला निबंध एवं अभिभाषण प्रतियोगिता में सफल कुल 09 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों अपने कर-कमलों से प्रदान किए।


भाषण में प्रथम रूचि भारती संस्कार पब्लिक स्कूल, द्वितीय विद्या भारतीय संस्कार पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान विष्णुकांत पाण्डेय शेखपुरा सेंट्रल स्कूल को दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में-प्रथम अखिलेश कुमार डीडीयू जी॰ के॰ वाई॰ (जीविका), द्वितीय कन्हैया कुमार शेखपुरा सेंट्रल स्कूल, तृतीय अर्पिता केसरी संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा एवं चित्रकला में -प्रथम प्रियंका कुमारी, सीएनबी हथियावाॅ, द्वितीय-प्रार्थना कुमारी संत कोलम्बस, तृतीय -संयुक्तरूप से जितेन्द्र कुमार एवं आरती कुमारी को प्रदान किया गया।


DSKSITI - Large

जल जीवन हरियाली अभियान 2019 के अंतर्गत जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 अधिकारियों /कर्मियों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों प्रदान किए। सत्येंद्र त्रिपाठी, निदेशक डीआरडीए, शशिकांत आर्य वरीय कोषागार पदाधिकारी, सर्वेंश कुमार साही, संगीता कुमारी, प्रीति कुमारी प्रसाद, सती कुमारी इत्यादि।
आज ग्रामीण विकास अभिकरण के तहत 166 योजनाओं का उद्घाटन एवं 17 का शिलान्यास किया गया। इस पर कुल व्यय लगभग 20 करोड़ रूपयें हुआ है। भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा 15, नगर परिषद् शेखपुरा – 05, भवन विभाग – 50, शिक्षा विभाग-300, पीएचईडी विभाग-24 योजनाओं का उद्घाटन/ शिलान्यास किया गया।


आज के कार्यक्रम में श्रीमती निर्मला कुमारी अध्यक्षा, जिला परिषद्, सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता, राकेश कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, विजय कुमार जिला येाजना पदाधिकारी, दिनेश दयाल कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् मधुकर प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखपुरा, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के साथ-साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों की संख्या में आम जन एवं विद्यार्थी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

gal

Comment / Reply From